भारत के बाहर भी अब भारत की नारी शक्ति अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। रियाद में आयोजित होने वाले डिफेंश शो 2024 में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से सेना में अग्रिम पंक्ति की भूमिका निभाने वाली महिला अधिकारियों का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा गया है। जो दुनिया भर से तकनीकी विकास के माध्यम से रक्षा के भविष्य का प्रदर्शन करेंगी।
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि चार से आठ फरवरी तक आयोजित होने वाले इस शो में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला अधिकारी तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। इनमें से एक लड़ाकू पायलट, दूसरी लड़ाकू इंजीनियर और तीसरी युद्धपोत पर सेवारत हैं।
इनमें भारतीय वायु सेना की स्क्वॉड्रन लीडर भावना कंठ, भारतीय सेना के कर्नल पोनुंग डोमिंग और भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश शामिल हैं। आयोजकों का कहना है कि यह शो दुनिया के रक्षा उद्योग को नेटवर्क, साझेदार, ज्ञान साझा करने और सभी रक्षा क्षेत्रों में इनोवेशन और क्षमताओं की खोज करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। इसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी, सरकारी अधिकारी और रक्षा उद्योग के दिग्गज भाग ले रहे हैं।
सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भावना कंठ 2016 में भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के तौर पर शामिल होने वाली पहली तीन महिलाओं में शामिल हैं। डोमिंग की यूनिट लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में एक उच्च ऊंचाई वाली सड़क का निर्माण कर रही है, जो संवेदनशील सेक्टर में सेना की सबसे दूर की चौकियों में से एक है। यह सड़क फुकचे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा से सिर्फ 3 किमी दूर है।
इसके साथी ही डोमिंग की यूनिट पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास एक उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को लड़ाकू अभियानों के लिए एक पूर्ण बेस में अपग्रेड करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व कर रही है। नौसेना के हवाई अभियान की पर्यवेक्षक प्रकाश अग्रिम पंक्ति के विध्वंसक आईएनएस कोच्चि में सेवा देने वाली नौसेना की पहली महिला अधिकारियों में से एक हैं।
भावना कंठ 7 फरवरी को 'इन्वेस्टिंग इन एन इन्क्लूसिव फ्यूचर' पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगी, जो रक्षा क्षेत्र में सभी स्तरों पर जेंडर डायवर्सिटी और महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंठ के पैनल में अन्य वक्ताओं में मेजर जनरल अदेल अल-बालावी और यूके रॉयल एयर फोर्स के एयर मार्शल एमई सैम्पसन शामिल हैं। अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत रीमा शो में 'इंटरनेशनल वीमेन इन डिफेंस' कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद 27 जनवरी को राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली में कहा कि दुनिया देख रही है कि कैसे भारत की महिलाएं नारी शक्ति को प्रदर्शित कर रही हैं और हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login