अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (CSUSB) की 23 साल की छात्रा नितीशा कंडुला 28 मई को लापता हो गई थीं। पुलिस अधिकारियों ने 4 जून को बताया कि नितीशा जो मूल रूप से भारत के हैदराबाद की रहने वाली हैं, सुरक्षित मिल गई हैं। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितीशा कंडुला 28 मई को लापता हो गई थीं।
CSUSB के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिएरेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकादी दी है। उनका कहना है कि 28 मई, 2024 को लॉस एंजिल्स में लापता नितीशा पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि, उन्होंने मामले के बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया। लापता होने से पहले वह आखिरी बार 28 मई को लॉस एंजिल्स में देखी गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त नितीशा कैलिफोर्निया-लाइसेंस वाली टोयोटा कोरोला चला रही थीं।
नितीशा के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके बारे में कोई जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने और जानकारी शेयर करने का आग्रह किया था। हालांकि, नितीशा के मिलने के बाद भी उनके लापता होने की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस की सतर्क निगरानी में एक हफ्ते के भीतर वह मिल गई, लेकिन कई छात्रों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि पिछले महीने 26 साल के भारतीय छात्र रूपेश चंद्र शिकागो में लापता हो गए थे। इससे पहले अप्रैल में, मार्च से लापता एक 25 साल के भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में मृत पाए गए थे। इसी साल मार्च महीने में भारत के एक 34 वर्षीय शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की सेंट लुईस, मिसौरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 23 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ 5 फरवरी को इंडियाना के एक प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में मृत पाए गए थे। 2 फरवरी को 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को वॉशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुए हमले में जानलेवा चोटें आईं थीं। जनवरी में 18 वर्षीय अकुल धवन इलियोनिस यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग के बाहर मृत पाए गए थे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login