ADVERTISEMENTs

अब शिकागो में भारतीय छात्र लापता, वाणिज्य दूतावास ने जताई चिंता

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह लापता छात्र का पता लगाने के लिए पुलिस और भारतीय प्रवासियों के संपर्क में है।

सांकेतिक तस्वीर / Pexels

अमेरिका में अब एक और भारतीय छात्र लापता हो गया है। बताया जाता है कि लापता छात्र दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना का है और कई दिनों से अपने घर से ही गायब है। अमेरिका के शिकागो स्थित भारतीय मिशन ने बताया कि 26 साल का भारतीय छात्र 2 मई से लापता है।  

छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी, विस्कॉन्सिन से बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर्स कर रहा है। उसने इसी साल की शुरुआत में कार्यक्रम में दाखिला लिया था। रूपेश के पिता सीएच सदानंदम ने बताया कि बेटे के साथ उनकी आखिरी बातचीत 2 मई की दोपहर को व्हाट्सएप के माध्यम से हुई थी। तब रूपेश ने कहा था कि वह किसी काम में व्यस्त है। बाद में उससे संपर्क नहीं हो सका और तभी से वह ऑफ़लाइन हैं।

परिवार ने बताया कि उन्होंने रूपेश के रूममेट्स से संपर्क किया था। साथ रहने वालों ने बताया कि रूपेश टेक्सास से आए किसी व्यक्ति से मिलने के लिए निकला था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं है। इसके बाद रूपेश के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना सांसद जी किशन रेड्डी से संपर्क साधा। रेड्डी ने बाद में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास से रूपेश का पता लगाने में सहायता करने का अनुरोध किया।

इस पर भारत के वाणिज्य दूतावास ने कहा- वाणिज्य दूतावास यह जानकर बहुत चिंतित है कि भारतीय छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं है। वाणिज्य दूतावास पुलिस और प्रवासी भारतीयों के संपर्क में है और रूपेश से संपर्क स्थापित करने की उम्मीद कर रहा है।



इससे पहले मार्च में हैदराबाद का 25 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल अरफात लापता हो गया था और बाद में अप्रैल में अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में एक झील में मृत पाया गया था। वह क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर डिग्री कर रहा था।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related