भारतीय कैप्टन अभिलाष रावत और उनके तेल टैंकर के क्रू मेंबर्स को लाल सागर में असाधारण बहादुरी के लिए 2024 के अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
आईएमओ ने हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल से शिप में लगी आग पर काबू पाने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस का प्रदर्शन करने के लिए कैप्टन रावत और उनके चालक दल के सदस्यों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
The IMO 2024 Award for Exceptional Bravery at Sea to go Captain and crew of the oil tanker Marlin Luanda; and the Captain and crew of the tugboat Pemex Maya. Full story: https://t.co/hkHQXILzlM pic.twitter.com/EHnvdpva84
— International Maritime Organization (@IMOHQ) July 10, 2024
आईएमओ ने बताया कि यह घटना 26 जनवरी को हुई थी, जब मार्लिन लुआंडा जहाज 84,147 टन नेफ्था लेकर स्वेज से इंचियोन जा रहा था। मिसाइल हमले के बाद आग लगने से पूरे जहाज को खतरा था, लेकिन कप्तान रावत ने हिम्मत और बहादुरी से आग बुझाने के उपायों की अगुआई की। इस दौरान लाइफबोट भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
आईएमओ के मुताबिक, चालक दल के सदस्य उपलब्ध उपकरणों के जरिए चार घंटे से अधिक समय तक आग बुझाने में जुटे रहे। उसके बाद व्यापारी टैंकर अकिलीज़ और फ्रांसीसी व अमेरिकी फ्रिगेट्स मदद के लिए आ गए। भारतीय युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम ने भी काफी मदद की। नौसेना की निगरानी में मार्लिन लुआंडा जहाज को हमले के 24 घंटे बाद सुरक्षित रूप से खतरे से बाहर निकाल लिया गया।
गौर करने की बात ये है कि मिसाइल अटैक के बाद एक्सपर्ट्स ने कैप्टन रावत और क्रू मेंबर्स को तुरंत जहाज छोडने का सुझाव दिया था, लेकिन कैप्टन और उनके साथी डटे रहे और बहादुरी से आग काबू करने में जुटे रहे। बाद में भारतीय नौसेना के पेशेवर दमकल कर्मचारियों ने पहुंचकर आग बुझाई।
भारतीय नेवी के आईएनएस विशाखापट्टनम के कैप्टन ब्रजेश नांबियार और क्रू को तेल टेंकर की मदद के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि कैप्टन रावत और उनके चालक दल को मार्शल द्वीप समूह की तरफ से पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। आईएमओ के 15 सदस्य देशों और तीन गैर सरकारी संगठनों की तरफ से इस विशेष पुरस्कार के लिए 41 नॉमिनेशन दिए गए थे।
इन प्रस्तावों पर पहले असेसमेंट पैनल ने, उसके बाद जजों के पैनल ने विचार किया और विजेताओं को चुना गया। विजेताओं को लंदन में 2 दिसंबर को आईएमओ मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
️ Directorate General of Shipping congratulates Captain Brijesh Nambiar and the INS Visakhapatnam crew for the Letter of commendation for fire fighting efforts on the Marlin Luanda from IMO. This showcases the Indian Navy’s vital role in securing our seas.#bravewarriorsofsea pic.twitter.com/lSOWgTx2bH
— Directorate General of Shipping, Govt. of India (@dgship_goi) July 11, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login