ADVERTISEMENTs

UC ने कुम-कुम भवानी को उनके इस अहम योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया

भवानी को 24 जुलाई को ओकलैंड में सालाना सिस्टमवाइड एकेडमिक काउंसिल डिनर में मार्केटिंग के यूसी इरविन प्रोफेसर इमेरिटा मैरी सी. गिली के साथ ओलिवर जॉनसन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

भारत में जन्मीं भवानी ने 1991 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (UC) में पढ़ाना शुरू किया था। / Falu Bakrania/UC Santa Barbara

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (UC) ने कुम-कुम भवानी को 'ओलिवर जॉनसन अवॉर्ड फॉर डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन द एकेडमिक सीनेट' से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में फैकल्टी की आवाज, एकेडमिक सीनेट में उनके नेतृत्व के लिए दिया जाता है। समाजशास्त्र विभाग में एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर भवानी ने 1 जुलाई को शिक्षण से औपचारिक रूप से रिटायरमेंट ले ली। यह सम्मान उनके द्वारा कैंपस, आसपास के समुदाय और पूरे यूसी सिस्टम में लगातार नेतृत्व करने के लिए दिया गया है।

भारत में जन्मीं भवानी ने कहा, 'मुझे गर्व और खुशी हो रही है।' उन्होंने 1991 में यूसीएसबी में पढ़ाना शुरू किया था। भवानी ने कहा कि 'मैं यूसीएसबी के डंकन मेलिकैम्प सहित कई समर्पित लोगों के नक्शेकदम पर चल रही हूं। यूसीएसबी में मेरे तीन दशकों से भी ज्यादा समय में मेरी सेवा ने मेरे कामकाजी जीवन को बेहतर बनाया है। कैंपस और सिस्टम में विविध फैकल्टी को सीनेट में शामिल होते हुए देखकर खुशी होती है।'

भवानी ने कैपस समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'यह मैं नहीं हूं जिसने कैंपस के लिए इतना कुछ किया है, बल्कि कैंपस समुदाय ही है जिसने मेरे सभी कामों में बिना शर्त मेरा साथ दिया है।' भवानी की सीनेट के साथ भागीदारी 1990 के दशक के मध्य से है। जिसमें शिक्षा नीति और योजना, बजट, विधायी नीतियां और कई अध्यक्ष पद शामिल हैं। 2012 से 2016 तक वे दो बार डिवीजनल चेयर रहीं और 2018 से 2020 तक यूसी सिस्टमवाइड सीनेट की वाइस चेयर और चेयर रहीं।

2014 में इस्ला विस्टा में हुई गोलीबारी के दौरान भवानी ने यूसीएसबी के पड़ोसी समुदाय में महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया। इस्ला विस्टा पर एक अस्थायी समिति बनाकर और स्मारक कला परियोजनाओं और कार्यक्रमों का समन्वय करके उन्होंने सुरक्षा में सुधार और समुदाय के उपचार में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यूसीएसबी की एसोसिएट वाइस चांसलर फॉर ग्लोबल एंगेजमेंट के रूप में भवानी ने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के स्कॉलर रेस्क्यू फंड और स्कॉलर्स एट रिस्क जैसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के साथ सहयोग किया है, जो अपनी स्वतंत्रता और आजीविका को खतरे में डालने वाले शिक्षाविदों का समर्थन करते हैं।

हालांकि भवानी रिटायर हो गई हैं, लेकिन वे सिस्टमवाइड फॉसिल फ्री यूसी टास्क फोर्स और यूसीएसबी में चांसलर की एडवाइजरी टास्क फोर्स ऑन चाइल्डकेयर में सेवा देकर विभिन्न भूमिकाओं में सक्रिय हैं। अगस्त में वह यूसीएसबी में रिसर्च प्रोफेसर के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी।

केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और यूसी सांता बारबरा कमेटी ऑन कमेटीज के चेयर ब्रैडली चमेलका ने भवानी की व्यापक सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि भवानी का यूसीएसबी और व्यापक रूप से यूसी सिस्टम में शैक्षणिक सीनेट सेवा का असाधारण रेकॉर्ड है। कई समितियों में सेवा देने के अलावा उन्होंने नियमित रूप से नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं। सीनेट के फैकल्टी सदस्यों के लिए सामान्य से कहीं अधिक तरीके से शामिल हुई हैं।

भवानी को 24 जुलाई को ओकलैंड में सालाना सिस्टमवाइड एकेडमिक काउंसिल डिनर में मार्केटिंग के यूसी इरविन प्रोफेसर इमेरिटा मैरी सी. गिली के साथ ओलिवर जॉनसन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related