इन दिनों ऑनलाइन ठगों की बाढ़ आई हुई है। ये स्कैमर्स नए-नए तरीकों से भोले भाले लोगों की न सिर्फ भावनाओं से खेलते हैं बल्कि उनकी जिंदगी भर की जमापूंजी पर भी हाथ साफ कर देते हैं। ऐसे ही एक हाइटेक क्रिप्टोकरंसी रोमांस स्कैम की शिकार बनी हैं भारतीय मूल की अमेरिकी टेक प्रोफेशनल श्रेया दत्ता। ठग ने उन्हें मीठी मीठी बातों में उलझाकर उनके साढ़े चार लाख डॉलर (लगभग पौने चार करोड़ रुपये) की रकम उड़ा ली।
श्रेया के साथ इस ठगी की शुरुआत डेटिंग एप हिंज (Hinge) पर पिछले साल जनवरी में हुई थी। वहां पर उनकी मुलाकात Ancel नाम के एक यूजर से हुई जो खुद को फ्रेंच वाइन का एक व्यापारी बताता था। उसने बताया था कि वह अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रहता है। श्रेया भी फिलाडेल्फिया में रहती हैं। दोनों की मुलाकात जल्द ही प्यार मोहब्बत में बदल गई।
श्रेया और वह कथित ठग जल्द ही डेटिंग एप से पर्सनल वॉट्सऐप पर बातचीत करने लगे। धीरे धीरे ठग ने श्रेया के बारे में काफी जानकारी जुटा ली। दोनों ऑनलाइन एकदूसरे से काफी बातचीत करते थे, लेकिन श्रेया जब कभी उससे निजी मुलाकात की बात करती तो वह टाल देता। धीरे धीरे ठग ने श्रेया को अपने प्यार के जाल में उलझा लिया।
वैलेंटाइंस डे पर उसने फूलों का बुके भी भेजा। बदले में श्रेया ने बुके के साथ अपनी सेल्फी उसे सेंड की। दोनों के बीच कुछ बार वीडियो कॉल पर भी बातचीत हुई। एक दिन उसने श्रेया से कहा कि वह काम करने से आजिज आ चुका है और अब रिटायर होना चाहता है। उसके पास बहुत पैसा है। वह क्रिप्टोकरंसी में रकम निवेश करता रहता है और वहां से मोटा माल कमाता है।
उसने श्रेया को बातों में उलझाकर उसके मोबाइल में एक क्रिप्टो ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवा दिया। शुरू में उसने अमेरिकी क्रिप्टोकरंपी एक्सचेंज कॉइनबेस में कुछ निवेश करवाया। उस पर तुरंत ही अच्छा रिटर्न मिला तो उसने श्रेया को ज्यादा रकम निवेश करने के लिए फुसलाया। श्रेया बातों में गई और अपनी पूरी जमापूंजी उसमें लगा दी। इतना ही नहीं, उसके कहने पर श्रेया ने अपने रिटायरमेंट फंड से रकम निकाल ली और लोन लेकर भी डॉलर इनवेस्ट कर दिए।
मार्च तक श्रेया साढ़े चार लाख डॉलर की रकम क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर चुकी थी। कागजों पर उसकी रकम दोगुनी हो चुकी थी। एक बार उसने ऐप से कुछ रकम निकालनी चाही तो उसे पर्सनल टैक्स का नोटिफिकेशन मिला। इसके बाद श्रेया ने लंदन में अपने भाई से मामला साझा किया। भाई ने रिवर्स इमेज सर्च करके पता लगाया कि डेटिंग ऐप और वॉट्सऐप पर Ancel जिन तस्वीरों को अपनी बताकर श्रेया से बात किया करता था, वह दरअसल जर्मनी के एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर की तस्वीरें थीं। उसने डीपफेक तकनीक से उन्हें मॉडिफाई करके श्रेया को इस तरह झांसा दिया था कि वह भी पहचान नहीं पाई।
प्यार के नाम पर इस भारी भरकम ठगी से श्रेया डिप्रेशन में आ गई। अब तक उसकी रकम का कोई अता पता नहीं है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन खाली हाथ है। श्रेया इस तरह की ठगी की कोई पहली शिकार नहीं है। एफबीआई ने पिछले साल बताया था कि लगभग 0 हजार से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड के झांसे में आकर अपनी साढ़े तीन अरब डॉलर से ज्यादा की रकम लुटा बैठे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग शर्म की वजह से अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट तक नहीं करते।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login