Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र का शव मिला, अधिकारी बता रहे इसे आत्महत्या

समीर कामथ पांच फरवरी की शाम करीब पांच बजे मृत पाए गए थे। वॉरेन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अधिकारी जस्टिन ब्रुमेट ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 6 फरवरी को कामथ के शव की फोरेंसिक जांच की गई थी। इसमें पता चला है कि समीर की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है।

समीर कामथ इंडियाना की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे थे। / @sidhant

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र के मौत की खबर आई है। 23 साल के समीर कामथ का शव इंडियाना के क्रो ग्रोव नेचर प्रीजर्व से बरामद किया गया है। वह इंडियाना की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे थे। समीर ने अगस्त 2023 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी। कामत के पास अमेरिकी नागरिकता थी।

पर्ड्यू विश्वविद्यालय की एक समाचार एजेंसी के अनुसार, समीर कामथ पांच फरवरी की शाम करीब पांच बजे मृत पाए गए थे। वॉरेन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अधिकारी जस्टिन ब्रुमेट ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 6 फरवरी को कामथ के शव की फोरेंसिक जांच की गई थी। इसमें पता चला है कि समीर की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है। उन्होंने कहा कि कामथ की मौत 'आत्महत्या' है।

उन्होंने कहा कि कई अन्य स्थानीय और संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर वॉरेन काउंटी कोरोनर कार्यालय द्वारा व्यापक जांच के माध्यम से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। विष विज्ञान रिपोर्ट अभी आनी है। कोरोनर के कार्यालय ने कहा कि यह जानकारी जारी करने से पहले कामथ के परिवार सूचित किया गया था।

अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह इस साल अब तक कई छात्रों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कामथ से पहले पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के ही एक और छात्र नील आचार्य की मौत का मामला सामने आया था। वह कई महीनों से लापता थे और बाद में उनका शव कैंपस से ही बरामद किया गया था।

इस साल की शुरुआत में जॉर्जिया में 25 साल के विवेक सैनी का भी शव मिला था। उनकी मौत का जो वीडियो सामने आया था वह काफी डरावना था। विवेक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बीते हफ्ते भारत के एक और छात्र श्रेयस रेड्डी का भी शव मिला था। वह ओहायो में मृत पाए गए थे। अमेरिका के इलिनोइस यूनिवर्सिटी के बाहर एक भारतीय छात्र अकुल धवन मृत पाए गए थे। अकुल के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाए थे।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related