ADVERTISEMENTs

रुतवी चौहान ने मिसेज यूनिवर्स यूएसए-2024 का खिताब जीतकर रचा इतिहास

एक प्रोफेशनल फिजिकल थेरेपिस्ट, पत्नी और दो बच्चों की मां रुतवी ने सभी भूमिकाओं के बीच संतुलन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की है। 

दक्षिण कोरिया में आयोजित 47वीं मिसेज यूनिवर्स पेजेंट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए रुतवी चौहान ने ये खिताब अपने नाम किया / Photo Courtesy # Rutvi Chauhan

भारतीय मूल की रुतवी चौहान को मिसेज यूनिवर्स यूएसए-2024 चुना गया है। ह्यूस्टन की रहने वाली फिजिकल थेरपिस्ट चौहान पहली भारतीय अमेरिकी टेक्सन हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता है। 

मिसेज यूनिवर्स 2023 मेरानी गडियाना ने रुतवी को ताज पहनाकर सम्मानित किया। रुतवी चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये पल मेरे लिए अविस्मरणीय है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ये खिताब जीत लिया है। मेरे लिए ये अब तक का सबसे अच्छा दिवाली गिफ्ट है!' 

ग्लैमर से इतर रुतवी चौहान को रचनात्मक अभिनय के लिए भी जाना जाता है। / Photo Courtesy # Rutvi Chauhan

दक्षिण कोरिया में आयोजित 47वीं मिसेज यूनिवर्स पेजेंट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए रुतवी चौहान ने ये खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दुनिया भर की लगभग 100 प्रतिभागियों में से टॉप सिक्स में जगह बनाई।

मूल रूप से भारत के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाली रुतवी चौहान ने बताया कि यह उपलब्धि उनके लिए कितनी सार्थक है। एक प्रोफेशनल फिजिकल थेरेपिस्ट, पत्नी और दो बच्चों की मां रुतवी ने सभी भूमिकाओं के बीच संतुलन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की है। 

उन्होंने छोटी सी शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने तक के अपने सफर का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मैंने भारतीय और अमेरिकी दोनों समुदायों को गौरवान्वित किया है।

ग्लैमर से इतर रुतवी चौहान को रचनात्मक अभिनय के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कई लघु फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की है। एक डांसर के रूप में उन्होंने डांस और टेलंट प्रतियोगिताओं में कई खिताब भी जीते हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related