ADVERTISEMENTs

एवेस्टार कैपिटल ने भारतीय-अमेरिकी रवि गोपालन को इसलिए दी यह अहम जिम्मेदारी

गोपालन एवेस्टार कैपिटल के प्रेसिडेंट शिल्पा मुल्लन को रिपोर्ट करेंगे। उन्हें इनोवेशन को आगे बढ़ाने, ऑपरेशनल दक्षता में सुधार करने, और क्लाइंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का जिम्मा सौंपा गया है ।

गोपालन के पास ऑपरेशंस, स्ट्रेटेजी, और टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। / Image - Avestar Capital

न्यू यॉर्क स्थित ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म Avestar Capital (एवेस्टार कैपिटल) ने भारतीय-अमेरिकी स्ट्रेटेजिस्ट रवि गोपालन को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त करने की घोषणा की है। गोपालन के पास ऑपरेशंस, स्ट्रेटेजी, और टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। वह पहले बाइनरी फाउंटेन के फाउंडर थे, जो एक कंज्यूमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है।

फर्म के एक बयान में कहा गया है कि इस नई भूमिका में गोपालन एवेस्टार कैपिटल के प्रेसिडेंट शिल्पा मुल्लन को रिपोर्ट करेंगे। उन्हें इनोवेशन को आगे बढ़ाने, ऑपरेशनल दक्षता में सुधार करने, और क्लाइंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का जिम्मा सौंपा गया है ।

गोपालन ने कहा, 'मुझेएवेस्टार कैपिटल में इस समय जोड़ने की खुशी है जब टेक्नोलॉजी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री को बदल रहा है। मैं Avestar की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि फर्म की सफलता को आगे बढ़ाया जा सके और ग्रोथ के अगले चरण को आगे बढ़ाया जा सके।'

फर्म के मुताबिक, एंटरप्राइज-स्केल एप्लिकेशन विकसित करने और क्रॉस-फंक्शनल टीमों का नेतृत्व करने में गोपालन की महान क्षमता कंपनी के ग्रोथ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बाइनरी फाउंटेन में अपने कार्यकाल के दौरान गोपालन ने कंपनी को सफलतापूर्वक 400 से ज्यादा कर्मचारियों तक बढ़ाया, जो अमेरिका और भारत में फैले हुए है। 2020 में प्रेस Ganey असोसिएट्स द्वारा इसका अधिग्रहण करने में योगदान दिया।

गोपालन के पास कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी और एमएस की डिग्री है। इसमें मशीन लर्निंग और पैटर्न रिकॉग्निशन में विशेषज्ञता है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी की है। उनके शोध को व्यापक रूप से मान्यता मिली है। उनके 25 से अधिक लेख शीर्ष शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। इनमें मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन और सूचना प्राप्ति जैसे विषयों को कवर किया गया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related