गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अहम संगठनात्मक बदलाव करते हुए भारतीय मूल के एग्जिक्यूटिव प्रभाकर राघवन को चीफ टेक्नोलोजिस्ट बनाने का ऐलान किया है। गूगल में 12 वर्षों से अधिक समय तक काम करने वाले राघवन ने रिसर्च, वर्कस्पेस, विज्ञापन और ज्ञान एवं सूचना (K&I) सहित कई टीमों में इनोवेशन की अगुआई की है।
खासतौर से जीमेल के लिए स्मार्ट रिप्लाई और स्मार्ट कंपोज़ जैसी एआई संचालित सुविधाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है। गूगल सर्च और विज्ञापनों में अभूतपूर्व में K&I का नेतृत्व किया है। उनके नेतृत्व में जीमेल और ड्राइव यूजर्स की संख्या एक बिलियन से अधिक हो गई है, जो उनके कार्य की व्यापकता को दर्शाती है।
नई भूमिका में राघवन कंपनी की तकनीकी दशा दिशा तय के लिए पिचाई और गूगल के अन्य प्रमुख लीडर्स के साथ करीबी साझेदारी करेंगे और कंपनी की तकनीकी उत्कृष्टता संस्कृति को आगे बढ़ाने पर फोकस करेंगे।
गूगल ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब वह खुद को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में सबसे आगे बनाए रखने का प्रयास कर रही है। राघवन की विशेषज्ञता से कंपनी के भीतर इनोवेशन में तेजी आने की उम्मीद है।
राघवन के K&I से हटने के बाद निक फॉक्स यह जिम्मेदारी संभालेंगे। फॉक्स ने गूगल के एआई प्रोडक्ट रोडमैप को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें Google Fi और RCS मैसेजिंग जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का श्रेय दिया जाता है।
सुंदर पिचाई ने राघवन के नेतृत्व और उनकी टीमों की ठोस नींव के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने गूगल मैप्स और शॉपिंग जैसे उत्पादों में एआई संचालित नवाचार लाने के लिए राघवन की प्रशंसा की है। मूल रूप से भारत के रहने वाले राघवन ने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रखी है। उन्हें एआई एंड सर्च टेक्नोलोजी सेक्टर का अग्रणी एग्जिक्यूटिव माना जाता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login