ADVERTISEMENTs

नेत्र विज्ञान में अहम योगदान के लिए डॉ. अंजू गोयल को मिला ये प्रतिष्ठित पुरस्कार

यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (AUPO) की तरफ से हर साल मेडिकल शिक्षा के लिए समर्पित एक एजुकेटर, मेंटर या एडवाइजर को उनकी उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।

डॉ. अंजू गोयल 2005 से वेन स्टेट यूनिवर्सिटी फैकल्टी का हिस्सा हैं। / Image: Wayne State University

वेन स्टेट यूनिवर्सिटी (Wayne State University) स्कूल ऑफ मेडिसिन में नेत्र विज्ञान, दृश्य एवं शारीरिक विज्ञान की प्रोफेसर अंजू गोयल को एक्सिलेंस इन मेडिकल स्टूडेंट एजुकेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (AUPO) की तरफ से हर साल मेडिकल शिक्षा के लिए समर्पित एक एजुकेटर, मेंटर या एडवाइजर को उनकी उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इस साल के पुरस्कार के जरिए AUPO ने नेत्र विज्ञान से संबंधित एडवांस मेडिकल स्टूडेंट एजुकेशन में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. गोयल की प्रतिबद्धता, इनोवेटिव एप्रोच और लीडरशिप को मान्यता दी है। 

डॉ. गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस पुरस्कार को प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे खुशी है कि डॉक्टरों की भावी पीढ़ी की शिक्षा में मैं अपना योगदान दे रही हूं और उन्हें मरीजों की देखभाल के लिए तैयार कर रही हूं। उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट्स से अपनी प्रतिभा को पहचानने और समाज में बहुमूल्य योगदान देने के लिए खुद को तैयार करने पर जोर दिया। 

भारतीय मूल की डॉक्टर गोयल 2005 में वेन स्टेट यूनिवर्सिटी में शैक्षिक समुदाय का हिस्सा बनी थीं। प्रोफेसर के अलावा डॉ गोयल क्रेसगे आई इंस्टीट्यूट में मेडिकल स्टूडेंट एजुकेशन की निदेशक भी हैं। वह 2011 से WSU में ओप्थाल्मोलॉजी क्लिनिकल इलेक्टिव की डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं।

डॉ. गोयल को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वह अल्फा ओमेगा अल्फा मेडिकल ऑनर सोसाइटी और वेन स्टेट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन एलुमनी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की सदस्य हैं। 

उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में स्कूल ऑफ मेडिसिन में एक्सिलेंस इन क्लिनिकल साइंस टीचिंग अवार्ड व कॉलेज टीचिंग अवार्ड, अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी सेक्रेटेरिएट पुरस्कार एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार शामिल हैं। 

इनके अलावा उन्हें शिक्षण और सेवाकार्यों के लिए लॉरेंस एम. वेनर एमडी पुरस्कार, क्रेसगे आई इंस्टीट्यूट से लॉरेंस स्टॉकर एमडी, क्रेसगे आई इंस्टीट्यूट का विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार और AAO-AUPO का एक्सिलेंस इन मेडिकल एजुकेशन पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related