न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के एक शख्स ने पहले अपने छोटे भाई की हत्या कर दी, अपनी मां को घायल कर दिया, उसके बाद खुद अपनी जान दे दी। युवक के पिता ने जैसे-तैसे बचकर अपनी जान बचाई और पड़ोसियों को घटना की सूचना दी, जिन्होंने 911 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की क्राइम सीन यूनिट के मुताबिक, आरोपी का नाम करमजीत मुल्तानी (33 वर्षीय) था। घटना रिचमंड हिल स्थित इनके घर में रात करीब 10.30 बजे हुई। भाई का नाम विपिनपाल मुल्तानी (27 वर्षीय) था।
वारदात में बचे पिता भूपिंदर मुल्तानी ने पुलिस को बताया कि पूरा परिवार शाम के समय पिज्जा का आनंद ले रहा था। उसी समय करीब 10:30 बजे करमजीत विपनपाल के कमरे में आया और बिना किसी चेतावनी के उसे गोली मार दी। उसके बाद अपनी मां पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली।
सीबीएस न्यूज के मुताबिक, पड़ोसी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो विपिनपाल जिंदा था और बचाने की गुहार लगा रहा था। हमें नहीं पता था कि करमजीत के पास पास बंदूक है। उसने कभी आक्रामकता नहीं दिखाई थी।
पिता से जब पूछा गया कि क्या उनके बेटों के बीच कोई समस्या थी, इस पर उन्होंने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं थी। बस कुछ बातों को लेकर छोटी-मोटी असहमति था। लेकिन कुछ बड़ा विवाद नहीं था।
करमजीत शादीशुदा था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। परिवार भी आर्थिक रूप से संपन्न है। बहनोई जसप्रीत सिंह ने कहा कि करमजीत अच्छा इंसान था। हमेशा मजाक करता रहता था। हमें नहीं पता कि उसके दिमाग में ऐसा क्या चल रहा था कि उसने ऐसी हरकत कर दी। पुलिस हत्याकांड की वजह का पता लगाने में जुटी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login