यूके में डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एंड ट्रेड ने भारतीय मूल के धर्मेश मिस्त्री और साइरस मेहता को कंपटीशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी (सीएमए) का निदेशक नियुक्त किया है। धर्मेश (Dharmash Mistry) जहां नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए हैं, वहीं साइरस मेहता (Cyrus Mehta) पैनल मेंबर नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।
धर्मेश मिस्त्री एक वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। उन्हें टेक्नोलोजी, न्यू बिजनेस मॉडल और फाइनैंस में महारत हासिल है। सीएमए को उम्मीद है कि वह अपने अनुभव से बोर्ड को समृद्ध करेंगे। वह एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव भूमिकाओं में विभिन्न बोर्ड्स में सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वह हालमा पीएलसी (Halma PLC), द प्रीमियर लीग, द फुटबॉल एसोसिएशन और रथबोन्स पीएलसी (Rathbones PLC) में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
इनके अलावा धर्मेश मिस्त्री ब्रिटिश बिजनेस बैंक और बीबीसी में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद भी संभाल चुके हैं। वह एलजीटी लाइटस्टोन और वेंचर कैपिटल फर्म लेकस्टार में पार्टनर भी रहे हैं। इतना ही नहीं, वह ब्लो लिमिटेड में सीईओ और बाल्डरटन कैपिटल में पार्टनर भी रह चुके हैं।
साइरस मेहता के बारे में बताएं तो वह लीगल सेक्टर में अहम पदों पर रहे हैं। सीएमएस में कंसल्टेंट से शुरुआत करके पार्टनर तक बने। वह Nabarro LLP में पार्टनर रहे, जिसका बाद में विलय करके CMS Cameron McKenna Nabarro Olswang LLP का गठन किया गया था। उन्होंने लॉ सोसायटी के यूरोपियन ग्रुप की अध्यक्षता भी संभाली है।
सीएमए के बोर्ड मेंबर के रूप में मिस्त्री और मेहता संस्थान को रणनीतिक दिशा देने और पॉलिसी तैयार करने जैसी अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वह विकास की योजनाएं बनाने, परफॉर्मेंस की निगरानी, उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने आदि में भी भूमिका निभाएंगे। मार्केट इन्वेस्टिगेशन रेफरेंस से संबंधित फैसलों में भी उनका अहम योगदान रहेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login