भारत के चैरिटेबल ट्रस्ट अक्षय पात्र फाउंडेशन को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की तरफ से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान 4 अरब मील्स (भोजन) परोसने के लिए प्रदान किया जा रहा है। अक्षय पात्र स्कूली बच्चों को भोजन परोसने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है।
न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम की अक्षय पात्र के चेयरमैन मधु पंडिता दास, इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी अगुआई करेंगे।
फाउंडेशन ने भारत में लोगों को भूख से लड़ने में मदद की है, जो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी-2) का एक घटक है। इस योजना ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही वंचित छात्रों में पोषण की कमी दूर करने में भी योगदान दिया है।
We're overflowing with pride and gratitude as we announce a historic milestone: Akshaya Patra has served 4 billion meals to India's children through the PM Poshan Abhiyaan.
— Akshaya Patra Official (@AkshayaPatra) April 1, 2024
On April 2nd, 2024, at 08:30 PM IST, @indiaunnewyork will spotlight this remarkable achievement at the @UN… pic.twitter.com/JOLwtkl13O
अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्थापना 2000 में की गई थी। पीएम पोषण अभियान (पीएम पोषण पहल) के तहत फाउंडेशन के प्रयासों से स्कूली बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य हासिल करने, स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार में काफी मदद मिली है।।
फाउंडेशन पूरे भारत में लगभग 24 हजार स्कूलों में प्रतिदिन 22 लाख से अधिक बच्चों को मिड डे मील प्रदान करता है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में सक्रिय है। अक्षय पात्र यूएसए के माध्यम से अमेरिका में तमाम स्वयंसेवकों, युवा राजदूतों और दानदाता भी इससे जुड़े हुए हैं।
इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए फाउंडेशन ने बयान में कहा कि अक्षय पात्र को पीएम पोषण अभियान के तहत भारत के बच्चों को 4 अरबवां भोजन परोसने में कामयाबी मिली है। इस ऐतिहासिक माइलस्टोन को हासिल करने पर हमें गर्व है।
फाउंडेशन ने अपनी सफलता के लिए सरकार को भी धन्यवाद दिया। उसने कहा कि भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, राज्य सरकारों और हर योगदानकर्ता और समर्थक को हार्दिक धन्यवाद जो हमारी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं। हम नई प्रतिबद्धता और आशा के साथ आगे बढ़ने का वादा करते हैं।
अक्षय पात्र यूएसए ने पहला, दूसरा और तीसरा अरबवें मील का मुकाम हासिल करने के अवसर पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और इंफोसिस के एनआर नारायण मूर्ति के वीडियो भी पोस्ट किए।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login