विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों और प्रवासियों को भारत में स्थित रामायण कालीन स्थलों की यात्रा कराने के उद्देश्य से एक विशेष यात्रा ट्रेन की शुरुआत की गई है। भारत सरकार में केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामायण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करने से पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपने संबोधन में रामायण यात्रा की जरूरत और इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में ये यात्रा और भी आवश्यक हो गई है।
Flagged off the Shri Ramayana Yatra Bharat Gaurav Train from the Delhi Safdarjung Railway Station.
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) February 4, 2024
The train as part of 'Dekho Apna Desh' will be a cultural expedition traversing across the sacred cities that are associated with the life of Prabhu Shri Ram. pic.twitter.com/EMKmBbAzda
उन्होंने कहा कि विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करना चाह रहे हैं। वे राम से जुड़े स्थलों को भी करीब से देखने की इच्छा रखते हैं। विदेश में स्थित कई प्रवासी संगठनों ने रामायण यात्रा के लिए पर्यटन ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से रामायण यात्रा की शुरुआत की है।
मंत्री ने बताया कि प्रवासी भारतीयों के लिए इस ट्रेन में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे भारतीय रेलवे के साथ सुखद यात्रा का आनंद ले सकें। दिल्ली से रविवार की शाम यह रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन 122 प्रवासी भारतीयों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई।
बता दें कि रामायण यात्रा ट्रेन 19 दिन का लंबा सफर तय करेगी। इस दौरान ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों जैसे कि अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम और नागपुर से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन लोगों और विशेषकर प्रवासियों को भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने के लिए 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री लेखी ने ट्रेन के रवाना होने से पहले उसमें सवार यात्रियों से बातचीत भी की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login