ADVERTISEMENTs

उमा सोफिया श्रीवास्तव ने छोड़ा मिस टीन यूएसए टाइटल, बताई ये चौंकाने वाली वजह

भारतीय-मैक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव के इस्तीफे से दो दिन पहले नोएलिया वोइट अपना मिस यूएसए 2023 टाइटल छोड़ चुकी हैं।

उमा ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह खत्म होंगी। / Image : Facebook

भारतीय-मैक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने पिछले साल मिस टीन यूएसए का खिताब जीतकर धमाल मचा दिया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने अपना यह खिताब वापस लौटाने का ऐलान करके चौंका दिया। 

उमा सोफिया ने कहा कि उनके व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह मेल नहीं खाते हैं। गौरतलब है कि उमा के इस्तीफे से दो दिन पहले नोएलिया वोइट भी मिस यूएसए 2023 का टाइटल छोड़ चुकी हैं। उन्होंने इस फैसले के पीछे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का हवाला दिया था। 

उमा श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा कि मैं जब भी मिस एनजे टीन यूएसए के अपने दिनों को याद करती हूं तो पहली पीढ़ी की मैक्सिकन-भारतीय अमेरिकी सदस्य के रूप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव मुझे सुकून भरा अहसास देता है। 

उमा ने आगे कहा कि मैं पिछले कई महीनों से मिस टीन यूएसए टाइटल को लेकर उलझन में थी। काफी सोच-विचार के बाद मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब पूरी तरह से संगठन की दिशा से मेल नहीं खाते हैं। निश्चित तौर पर मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह खत्म होंगी।

उमा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मिस टीन यूएसए संगठन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि हम उमा सोफिया के अपने दायित्वों से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और इस फैसले में उनके साथ हैं। हमारे लिए टाइटल धारकों की भलाई ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मिस टीन यूएसए संगठन ने आगे कहा कि हम फिलहाल उमा के उत्तराधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंमपने पर विचार कर रहे हैं। हम जल्द ही नई मिस टीन यूएसए की ताजपोशी का ऐलान करेंगे।

इधर उमा सोफिया के मिस टीन यूएसए टाइटल छोड़ने के फैसले को पेजेंट समुदाय से समर्थन मिल रहा है। मिस यूएसए 2011 का ताज पहनने वाली एलिसा कैम्पानेला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम्हारी उम्र में इतना बड़ा फैसला लेना दिखाता है कि तुम कितनी मजबूत, साहसी, बहादुर और प्रेरणादायक हो। नोएलिया ने भी लिखा कि आई लव यू! इसलिए तुम पर गर्व है मेरी परी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related