ADVERTISEMENTs

पीआईओ कार्ड धारकों को भारत सरकार ने दी छूट, अब इस तारीख तक वैलिड रहेंगे

भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय मूल के नागरिकों के (पीआईओ) हस्तलिखित कार्ड 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड रहेंगे और वे इनके जरिए यात्राएं कर सकेंगे।

भारत सरकार ने हस्तलिखित पीआईओ कार्ड धारकों को अपने कार्ड कन्वर्ट कराने के लिए नई मोहलत दे दी है। सरकार ने कहा है कि भारतीय मूल के नागरिकों के (पीआईओ) हस्तलिखित कार्ड 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड रहेंगे और वे इनके जरिए यात्राएं कर सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के महावाणिज्य दूतावास की तरफ से जारी आदेश में भारत सरकार के ताजा निर्देशों का हवाला देते हुए नए अपडेट की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि हस्तलिखित पीआईओ कार्ड 31 दिसंबर 2024 तक वैध विदेशी पासपोर्ट के साथ विदेश यात्रा के लिए वैलिड ट्रैवल दस्तावेज के रूप में मान्य रहेंगे।

सरकार के मुताबिक, 09 जनवरी 2015 तक वैध पीआईओ कार्ड को ही यात्रा के लिए वैलिड माना जाएगा और इनके आधार पर ही भारतीय इमिग्रेशन चेकपोस्ट यात्रा दस्तावेज जारी करेंगे। हालांकि ये छूट इंटरनेशनल सिविल ऑर्गनाइजेशन द्वारा समय समय पर जारी दिशानिर्देशों के अधीन रहेगी। अगर वह पीआईओ कार्ड को इनवैलिड करार दे देता है, तब पीआईओ कार्ड धारकों को भारतीय मिशन से वीजा हासिल करना अनिवार्य होगा।

सरकार ने इसके साथ ही पीआईओ कार्ड धारकों को सलाह दी है कि वे अपने कार्ड को ओसीआई कार्ड में बदलवाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। 9 जनवरी 2015 को भारत सरकार ने पीआईओ कार्ड को खत्म कर दिया था और इसे ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया कार्ड योजना के साथ मिला दिया था।

बता दें कि पीआईओ का फ़ुल फ़ॉर्म पर्सन ऑफ़ इंडियन ओरिजन होता है। यह भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत विदेश में बसे भारतीयों को दोहरी नागरिकता दी जाती है। पीआईओ कार्ड धारकों को भारत में प्रवेश करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। उन्हें एफ़आरआरओ/एफ़आरओ के साथ पंजीकरण कराने से भी छूट मिलती है, बशर्ते उनका प्रवास 180 दिनों से ज़्यादा न हो।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related