ADVERTISEMENTs

भारत की वित्त मंत्री सीतारमण 17 अक्टूबर से मेक्सिको और अमेरिका की यात्रा पर

मेक्सिको की अपनी पहली यात्रा के अंतिम चरण में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगी।

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। / PIB, India

भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 17 से 26 अक्टूबर 2024 तक मैक्सिको और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर होंगी। 17 से 20 अक्टूबर तक मैक्सिको की अपनी पहली यात्रा के आधिकारिक चरण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अधिकारियों के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। वित्त मंत्रालय दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों की सकारात्मक राह पर जोर दे रहा है।

ग्वाडलाजारा से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण टेक लीडर्स राउंडटेबल की अध्यक्षता करेंगी जो ग्वाडलाजारा में मौजूद प्रमुख भारतीय आईटी दिग्गजों सहित वैश्विक प्रौद्योगिकी नेताओं को एक साथ लाएगी। बाद में सीतारमण ग्वाडलाजारा में टीसीएस मुख्यालय का भी दौरा करेंगी। टीसीएस मैक्सिकन आईटी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता और प्रमुख वैश्विक आईटी और तकनीकी कंपनियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ मैक्सिको की 'सिलिकॉन वैली' के रूप में जाना जाता है।

श्रीमती सीतारमण अपने समकक्ष महामहिम मंत्री रोजेलियो रामिरेज डी ला ओ (मेक्सिको के वित्त और सार्वजनिक ऋण मंत्री) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री संसदीय सहयोग को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मैक्सिकन संसद के कई सदस्यों के साथ भी चर्चा करने वाली हैं। 

मेक्सिको सिटी में श्रीमती सीतारमण भारत-मेक्सिको व्यापार और निवेश शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी के साथ मुख्य भाषण देंगी। श्रीमती सीतारमण मेक्सिको की प्रमुख व्यावसायिक हस्तियों और उद्योग प्रतिनिधियों से भी ङेंट करेंगी।

इन बैठकों का उद्देश्य भारत की नीतिगत प्राथमिकताओं को उजागर करते हुए निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण को प्रदर्शित करके विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है। मेक्सिको की अपनी पहली यात्रा के अंतिम चरण में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगी।

20 से 26 अक्टूबर 2024 तक अमेरिका की अपनी यात्रा के आधिकारिक चरण के दौरान सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों, चौथे जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर (FMCBG) की बैठकों के अलावा FMCBG, पर्यावरण मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की जी20 संयुक्त बैठक में भाग लेंगी। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related