Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

भारतीय दवा से हो सकेगा यूके में कैंसर का इलाज, इस कंपनी ने लॉन्च की नई दवा

कंपनी का दावा है कि वर्सावो दवा कई तरह के कैंसर के इलाज में कारगर है। इनमें मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल कैंसर, एडवांस नॉन-स्क्वैमस नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर, रेकरेंट ग्लियोब्लास्टोमा, मेटास्टैटिक रीनल सेल कार्सिनोमा, एडवांस्ड सरवाइकल ग्रीवा कैंसर, औवेरियन कैंसर और मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर आदि शामिल हैं। 

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने यूनाइटेड किंगडम में कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा लॉन्च की है। / साभार सोशल मीडिया


भारत की बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कैंसर रोधी अपनी दवा लॉन्च कर दी है। इसका नाम Versavo (bevacizumab) है। यह Roche की कैंसर की दवा Avastin की तरह ही है।



कंपनी का दावा है कि वर्सावो दवा कई तरह के कैंसर के इलाज में कारगर है। इनमें मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल कैंसर, एडवांस नॉन-स्क्वैमस नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर, रेकरेंट ग्लियोब्लास्टोमा, मेटास्टैटिक रीनल सेल कार्सिनोमा, एडवांस्ड सरवाइकल ग्रीवा कैंसर, औवेरियन कैंसर और मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर आदि शामिल हैं। 

डॉ. रेड्डीज कंपनी ने इस दवा को 2019 में लॉन्च किया था। इसके बाद इसे वर्सावो ब्रांड नेम के साथ ही थाईलैंड, यूक्रेन, नेपाल, जमैका आदि देशों में लॉन्च किया गया था। हालांकि कोलंबिया में इसे पर्सिविया ब्रांड नाम के रूप में उतारा गया है।

डॉ. रेड्डीज में बायोलॉजिक्स के ग्लोबल हेड जयंत श्रीधर ने कहा कि यूके एक बेहद ही कंट्रोल्ड मार्केट है। यहां पर वर्सावो को लॉन्च करना उच्च गुणवत्ता वाले बायोसिमिलर उत्पादों के वैश्विक नैदानिक विकास के प्रति हमारी क्षमता को दिखाता है। 

उन्होंने कहा कि वर्सावो कई तरह के कैंसर के मरीजों के लिए इलाज का संभावित विकल्प हो सकता है। यह लॉन्चिंग ऑन्कोलॉजी पर हमारे फोकस और रोगियों की अधूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बायोसिमिलर व अन्य जैविक उत्पादों को लॉन्च करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

वर्सावो को यूके में डॉ. रेड्डीज के बायोसिमिलर उत्पादों की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है। यह दवा 100 मिलीग्राम और 400 मिलीग्राम के सिंगल डोज वायल के रूप में मिलेगा। 

डॉ रेड्डीज के बारे में बताएं तो यह एक वैश्विक दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के हैदराबाद में है। इसकी स्थापना 1984 में मिशन "गुड हेल्थ कांट वेट" के साथ हुई थी। 

यह कंपनी एपीआई, जेनरिक, ब्रांडेड जेनेरिक, बायोसिमिलर और ओटीसी दवाओं सहित उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। यह मुख्य रूप से गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल, हार्ट, डायबीटीज, ऑन्कोलॉजी, दर्द प्रबंधन और त्वचा संबंधी दवाएं उपलब्ध कराती है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related