भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कश्मीर से चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान की शुरूआत की। इसी के साथ यह अभियान दुनिया भर में भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में शुरू हो गया।
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में कौंसुल जनरल बिनय प्रधान शामिल हुए। कौंसुलेट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट संदेश में उन्होंने भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों को अतुल्य भारत के राजदूत के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे अपने अमेरिकी दोस्तों और परिवारों को भारत की यात्रा करने और वहां की विविधता और सुंदरता को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित करें।
@IndiainNewYork hosted a special event on ‘Chalo India Global Diaspora Programme’ launched by PM @narendramodi
— India in New York (@IndiainNewYork) March 8, 2024
CG @binaysrikant76 encouraged members of the Indian Diaspora to act as Incredible India’s ambassadors and inspire their friends & families to visit and explore ’s… pic.twitter.com/W1wC0AG98E
एक अन्य पोस्ट में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि चलो इंडिया अभियान का हिस्सा बनकर हमें गर्व है। हम पूरी दुनिया के लोगों को अतुल्य भारत के दर्शन करने के लिए आमंत्रित करते हैं। आप भी अपने कम से कम पांच मित्रों को भारत की मनोहारी विविधता का लुत्फ लेने के लिए प्रेरित करें। यही समय है, जब आप चलो इंडिया अभियान से जुड़ें।
दूतावास की तरफ से ये आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से अपील की थी कि वे अपने कम से कम पांच मित्रों को पर्यटक के रूप में भारत की यात्रा करने के लिए प्रेरित करें। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी खुद अपने देश की यात्रा करने और उसे प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करने का आह्वान किया है।
उनके कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विदेशों में तीन करोड़ से अधिक भारतीय समुदाय के सदस्य रहते हैं। ये भारत के सांस्कृतिक दूत के रूप में कार्य करते हुए भारतीय पर्यटन में चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण सहयोग कर सकते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login