ADVERTISEMENTs

पैसिफिक यूनिवर्सिटी में जमकर लगेंगे चौके-छक्के, कॉन्सुल जनरल ने पिच का किया उद्घाटन

पैसिफिक यूनिवर्सिटी के स्टॉकटन कैंपस में नई क्रिकेट पिच बनाने का आइडिया यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के डीन नीरज चौधरी ने दिया था। उन्होंने ही इस परियोजना का नेतृत्व भी किया।

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. के. श्रीकर रेड्डी ने उद्घाटन मैच भी खेला। / Image -UOPacific

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ के. श्रीकर रेड्डी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में पैसिफिक यूनिवर्सिटी के स्टॉकटन कैंपस में क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उद्घाटन मैच में भी हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में पैसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट क्रिस्टोफर कैलहन, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के डीन नीरज चौधरी और भारतीय समुदाय के छात्रों समेत लगभग 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। 



नई पिच स्थापित करने का आइडिया नीरज चौधरी ने यूनिवर्सिटी डेलिगेशन की भारत यात्रा के दौरान कैलहन को सुझाया था। चौधरी ने ही इस परियोजना का नेतृत्व किया। कैलाहन ने कहा कि नीरज ने मुझे अपने आइडिया से प्रभावित किया। हमने भारत से वापस आते समय इसका खाका तैयार किया और नीरज ने ही इसे संभव कर दिखाया।
 
कॉन्सुल जनरल रेड्डी ने पिच के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में 450 से अधिक भारतीय छात्र हैं। यह विश्वविद्यालय में कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का लगभग 50 प्रतिशत है। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने जिस तरह से हमारी संस्कृति को अपनाया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत के और अधिक ज्यादा पैसिफिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने पर विचार करेंगे। 

महावाणिज्य दूत ने अमेरिका में क्रिकेट को लेकर बढ़ती रुचि को रेखांकित किया और बताया कि अमेरिका इस साल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। उन्होंने भारतीय शिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रेसिडेंट कैलहन और सीनियर फैकल्टी मेंबर्स से भी चर्चा की। 

पैसिफिक क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट देवकुमार पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का अपना पिच होना हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह दिखाता है कि पैसिफिक अपने छात्रों का कितना ख्याल रखता है। अब हम पैसिफिक में भी खूब क्रिकेट खेल सकेंगे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related