सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ के. श्रीकर रेड्डी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में पैसिफिक यूनिवर्सिटी के स्टॉकटन कैंपस में क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उद्घाटन मैच में भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पैसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट क्रिस्टोफर कैलहन, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के डीन नीरज चौधरी और भारतीय समुदाय के छात्रों समेत लगभग 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
Consul General [CG] Dr. K. Srikar Reddy along with the Pacific President Christopher Callahan @PacificPres inaugurated the new Cricket pitch today at the University of the Pacific. @UOPacific CG held discussions with President Callahan and senior faculty members regarding… pic.twitter.com/jEdPf6GkPe
— India in SF (@CGISFO) March 29, 2024
नई पिच स्थापित करने का आइडिया नीरज चौधरी ने यूनिवर्सिटी डेलिगेशन की भारत यात्रा के दौरान कैलहन को सुझाया था। चौधरी ने ही इस परियोजना का नेतृत्व किया। कैलाहन ने कहा कि नीरज ने मुझे अपने आइडिया से प्रभावित किया। हमने भारत से वापस आते समय इसका खाका तैयार किया और नीरज ने ही इसे संभव कर दिखाया।
कॉन्सुल जनरल रेड्डी ने पिच के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में 450 से अधिक भारतीय छात्र हैं। यह विश्वविद्यालय में कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का लगभग 50 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने जिस तरह से हमारी संस्कृति को अपनाया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत के और अधिक ज्यादा पैसिफिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने पर विचार करेंगे।
महावाणिज्य दूत ने अमेरिका में क्रिकेट को लेकर बढ़ती रुचि को रेखांकित किया और बताया कि अमेरिका इस साल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। उन्होंने भारतीय शिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रेसिडेंट कैलहन और सीनियर फैकल्टी मेंबर्स से भी चर्चा की।
पैसिफिक क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट देवकुमार पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का अपना पिच होना हमारे लिए बहुत मायने रखता है। यह दिखाता है कि पैसिफिक अपने छात्रों का कितना ख्याल रखता है। अब हम पैसिफिक में भी खूब क्रिकेट खेल सकेंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login