सिलिकॉन वैली में प्रमुख भारतीय-अमेरिकियों ने 10 मई को एक खास कार्यक्रम में शिरकत की। कैलिफोर्निया के पोर्टोला वैली में भारतीय मूल के अरबपति विनोद खोसला और उनकी पत्नी नीरू खोसला के घर पर विशेष आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पहुंचे थे। खोसला दंपति ने उनकी मेजबानी की। मकसद बाइडन के चुनावी अभियान के सपोर्ट में धन संग्रह करना था।
सन माइक्रोसिस्टम्स के सह- संस्थापक और खोसला वेंचर्स के संस्थापक विनोद खोसला के आवास पर फंडरेजर के लिए टिकटों की कीमत 6,600 अमेरिकी डॉलर से लेकर 100,000 अमेरिकी डॉलर तक थी। राष्ट्रपति बाइडन को भारतीय-अमेरिकी समुदाय से उनके चुनावी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम में खोसला के घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। खोसला प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में अपने निवेश और क्लीन टेक्नोलॉजी और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए उनकी वकालत के लिए जाने जाते हैं। खोसला वेंचर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में कई सफल कंपनियों को फंड दिया है। फंडरेजर कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे विनोद खोसला ने राष्ट्रपति बाइडन का परिचय कराया।
राष्ट्रपति ने कहा कि विनोद और नीरू आपका धन्यवाद। हमें अपने आवास में निमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद। मैं यहां आपके कुत्तों को देखने आया हूं। मुझे कभी कभी लोगों की तुलना में कुत्ते ज्यादा पसंद आते हैं।
इसके साथ ही बाइडन ने कहा कि अमेरिका में अब पहले से कहीं अधिक लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। यह कहते हुए कि वह इस बदलाव को लागू करने के लिए लंबे समय से बिग फार्मा (प्रमुख बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियां) विरोध कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने कहा कि देश के पूरे इतिहास में पहले से कहीं अधिक लोगों के पास आज स्वास्थ्य बीमा है। मैं एक सीनेटर के रूप में लंबे लंबे समय से बिग फार्मा से लड़ रहा हूं।
बाइडेन ने कहा कि अगर आपके पास अमेरिका में किसी दवा कंपनी का पर्चा है, तो आप उस दवा को खरीद सकते हैं। टोरंटो, लंदन, पेरिस, बर्लिन और दुनियाभर में 40 से 60 फीसदी कम कीमत पर यह दवा अमेरिका में मिलता है। उन लोगों को जिन्हें अपने डायबीटीज को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की सख्त जरूरत है, इसमें एक महीने में औसतन 400 डॉलर खर्च होते थे। अब इसकी लागत 35 डॉलर प्रति माह है। वैसे, इसे बनाने में केवल 10 डॉलर का खर्च आता है। इसका मतलब है कि कंपनियां भी अच्छा लाभ कमा रही हैं।
बाइडन ने गन सेफ्टी को लेकर सुधार के लिए अपनी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में भी बात की। गर्भपात पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए बाइडन ने कहा कि ट्रंप के लिए अराजकता कोई नई बात नहीं है। उनके कार्यकाल में अराजकता थी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login