ADVERTISEMENTs

राष्ट्रपति चुनावः ट्रंप के सपोर्ट में भारतीय अमेरिकियों ने की नई पहल

2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष सेटन हॉल यूनिवर्सिटी के बिजनेस प्रोफेसर डॉ. एडी अमर हैं। वॉरेन की पॉलिटिकल व सोशल एक्टिविस्ट अपर्णा विरमानी और बिजनेसमैन अनूरा रूपसिंघे वाइस प्रेसिडेंट होंगी।

इंडियन अमेरिकंस फॉर ट्रंप 2024 का उद्देश्य ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन जुटाना है। / facebook @donald trump

अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को फिर से निर्वाचित कराने में मदद के उद्देश्य से कुछ भारतीय अमेरिकियों ने एक समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष सेटन हॉल यूनिवर्सिटी के बिजनेस प्रोफेसर डॉ. एडी अमर होंगे। 

एडी अमर ने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी  ट्रंप का समर्थन किया था। तब उन्होंने इंडियन अमेरिकंस फॉर ट्रंप 2016 नाम से संगठन बनाया था। इसमें उनके साथ कुछ प्रख्यात प्रोफेशनल्स और कम्युनिटी एक्टिविस्ट शामिल थे। 

अब 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाई गई समिति में वॉरेन की पॉलिटिकल व सोशल एक्टिविस्ट अपर्णा विरमानी और बिजनेसमैन अनूरा रूपसिंघे वाइस प्रेसिडेंट होंगे। वॉरेन टाउनशिप के मेयर विक सॉरडिल्हो पीएसी एडवाइजर की भूमिका में रहेंगे। 

समिति की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने कई उपलब्धियां हासिल की थीं। उनका पहला कार्यकाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, अमेरिका को वैश्वक मंच पर फिर से स्थापित करने, आतंकवाद को हराने, आव्रजन को विनियमित करने और शांति स्थापित करने पर केंद्रित रहा था। 

बयान में आगे कहा गया कि भारतीय अमेरिकियों का मानना है कि अमेरिका और दुनिया को बचाने के लिए हमें फिर से ट्रंप की जरूरत है। हमें किसी भी पार्टी में ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं दिखता जो अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके करीब टिक सके। 

समिति सदस्यों के अनुसार, भारतीय अमेरिकियों का मानना है कि मौजूदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में अमेरिका को अपनी सीमाओं, शहरों और वैश्विक स्तर पर कानून व्यवस्था कायम करने के लिए ट्रंप से ही एकमात्र उम्मीद है।

इस समिति का गठन ट्रंप के लिए अमेरिकियों खासकर प्रवासी भारतीयों का सक्रिय समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से किया गया है। समिति ने भारतीय अमेरिकियों से अपील की है कि वे ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति पद तक पहुंचाकर अमेरिका को फिर से महान बनाने के प्रयासों में योगदान दें। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related