ADVERTISEMENTs

यूएस प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स-2024 का ऐलान, इन भारतवंशी स्टूडेंट्स ने कमाया नाम

प्रेसिडेंशियल स्कॉलर लिस्ट में एथलेटिक्स, कलात्मक उत्कृष्टता, नेतृत्व, नागरिकता, करियर व तकनीकी शिक्षा और समुदाय में योगदान समेत विभिन्न श्रेणियों में 30 भारतीय अमेरिकियों को शामिल किया गया है।

हर साल 161 छात्रों को प्रेसिडेंशियल स्कॉलर नामित किया जाता है। / Image - Facebook

इस साल के यूएस प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स का ऐलान हो गया है। यह हाई स्कूल छात्रों के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। इस साल भी इस सम्मान को पाने वालों में कई भारतीय अमेरिकी शामिल हैं। 

1964 में स्थापित इस पुरस्कार के तहत हर साल 161 छात्रों को प्रेसिडेंशियल स्कॉलर नामित किया जाता है। हर राज्य, कोलंबिया व प्यूर्टो रिको जिले और विदेशों में रहने वाले अमेरिकी परिवारों से एक मेल और एक फीमेल स्टूडेंट को इसके लिए चुना जाता है। 

इस लिस्ट में एथलेटिक्स, कलात्मक उत्कृष्टता, नेतृत्व, नागरिकता, करियर व तकनीकी शिक्षा और समुदाय में योगदान समेत विभिन्न श्रेणियों में 30 भारतीय अमेरिकियों को शामिल किया गया है।

मिशिगन की आन्या शाह डिसएबिलिटी एडवोकेट हैं। वह हेल्थ ऑक्यूपेशन स्टूडेंट्स ऑफ अमेरिका संगठन की स्टेट प्रेसिडेंट भी हैं। उन्होंने यूनिसेफ यूएसए के लिए राष्ट्रीय युवा परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है। अब वह जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगी। 

अन्य विजेताओं के नाम मानव अग्रवाल, श्रुति पेड्डी, सिद्धार्थ आर. नारेड्डी, अमानराय एस. कहलों, केया कृष्णा, शरण्या चटर्जी, विनीत सेंदिलराज, प्रद्युम्न एम. बोनू, साई पेड्डेंटी, अयान पारिख, परांजय शर्मा, मीनल ख्वाजा, राधिका हेडा, अनीश जैन, आन्या शाह, शुभा गौतम हैं। 

इनके अलावा प्रेसिडेंशियल स्कॉलर चुने गए अन्य भारतीय अमेरिकी छात्रों में संतोष मणिकंदन, देव्या बी नगरी, प्रयाग जे पटेल, प्रणव सीतारमण, दिशिता अग्रवाल, पृथ्वी विजय नारायणन, अनेरी सेठजी, रागा कोडाली, श्रीया यलमंचिल्ली, अश्विन जोशी, सिद्धार्थ डायलन पंत, कोशा उपाध्याय और अमीषा साव शामिल हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related