राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में वकील के रूप में काम कर चुकीं उमा अमूलुरु 1 अप्रैल से बोइंग के मानव संसाधन विभाग के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी और कार्यकारी उपाध्यक्ष की कमान संभालेंगी। बोइंग ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी।
Boeing appoints Uma Amuluru as chief human resources officer $BA https://t.co/Gs4oi3xkrF
— The Fly (@theflynews) February 22, 2024
भारतीय-अमेरिकी उमा माइकल डी'एम्ब्रोस का स्थान लेंगी। माइकल ने बीती जुलाई में अपनी सेवानिवृत्ति की योजना की घोषणा की थी। उमा बोइंग के अध्यक्ष और सीईओ डेविड कैलहौन को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी की कार्यकारी परिषद में अपनी सेवाएं देंगी।
कंपनी की ओर से मीडिया को बताया गया है कि अपनी नई भूमिका में उमा बोइंग की प्रतिभा योजना, वैश्विक प्रतिभा अधिग्रहण, सीखने और विकास, मुआवजे और लाभ, कर्मचारी और श्रमिक संबंध तथा विविधता संबंधी अन्य गतिविधियों का नेतृत्व करेंगी।
अमूलुरु 2017 में बोइंग में शामिल हुई थीं। वह इस समय बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी उपाध्यक्ष और जनरल काउंसिल के रूप में कार्यरत हैं। इस पद पर वह 2023 से सेवारत हैं। इससे पहले उन्होंने कंपनी के पहले मुख्य अनुपालन अधिकारी के रूप में कार्य किया था।
बोइंग में शामिल होने से पहले उमा संघीय सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर रहीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लोरेटा लिंच के परामर्शदाता के रूप में हाई-प्रोफाइल आपराधिक और कानून प्रवर्तन मामलों पर सलाह दी। वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की सहयोगी व्हाइट हाउस वकील भी थीं। व्हाइट हाउस में उन्होंने अनुपालन, निरीक्षण और जोखिम प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों को कानूनी और रणनीतिक सलाह दी। उमा ने कोलंबिया जिले के लिए सहायक संयुक्त राज्य वकील के रूप में भी काम है।
अमूलुरु ने जटिल कानूनी विवादों में उलझी बड़ी कंपनियों के लिए एक वाणिज्यिक वकील के रूप में अपना कानूनी करियर शुरू किया। उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है और ड्यूक यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login