अमेरिका में लापता भारतीय अमेरिकी छात्रा इशिका ठाकोर मिल गई है। बीते कुछ समय से अमेरिका में रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद जिस तरह से भारतीय छात्रों की मौत की घटनाएं सामने आ रही थीं उससे इस घटना ने सोमवार के बाद फिर से चिंता और आशंका पैदा कर दी थी।
.
फ्रिस्को पुलिस के अनुसार एक और भारतीय अमेरिकी छात्र अमेरिका में लापता व्यक्तियों की बढ़ती सूची के बीच चिंता का विषय है जो मंगलवार को पहले लापता हो गया था और बाद में उसी दिन पाया गया।
शुरुआत में पुलिस इशिका ठाकोर नाम की 17 वर्षीय लड़की की तलाश कर रही थी। इशिका सोमवार रात को अपना घर छोड़ गई थी और तब से उसे नहीं देखा गया। बाद में पुलिस की ओर से X पर लिखा गया- मिल गई। 17 वर्षीय छात्रा जो लापता थी उसका पता लगा लिया गया है। इस काम में मदद करने वालों के लिए धन्यवाद।
LOCATED - The 17-year-old who was the subject of our Critical Missing Alert from earlier today has been located. We'd like to thank everyone for the offers of assistance and words of support.
— Frisco Police (@FriscoPD) April 10, 2024
शुरुआती पुलिस बयान से पता चलता है कि इशिका को आखिरी बार सोमवार, 8 अप्रैल को रात 11:30 बजे फ्रिस्को, टेक्सास में देखा गया था। वह ब्राउनवुड ड्राइव पर अपने घर से लाल/हरे पायजामा पैंट के साथ काली लंबी बाजू वाली शर्ट पहनकर निकली थी।
इस साल अमेरिका में 11 भारतीय-अमेरिकी छात्र मृत पाए गए
यह घटना उन भारतीय-अमेरिकी छात्रों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है जिनके हाल ही में देश भर में लापता होने या रहस्यमय तरीके से मौत की सूचना मिली है। सौभाग्य से यह छात्रा मिल गई है।
मगर पिछले सप्ताह एक अन्य भारतीय मूल की छात्रा उमा सत्य साईं गद्दे ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाई गई थी। उसकी मौत की जांच चल रही है। इस तरह की घटनाओं ने अमेरिका में भारतीय छात्रों के बीच चिंताएं बढ़ा दी हैं और उधर उनके भारतीय परिजनों में भी डर पैदा कर दिया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login