ADVERTISEMENTs

मिसौरी यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के डीन बने भारतीय-अमेरिकी श्रीनंद श्रीवत्सन

श्रीनंद श्रीवत्सन इस समय मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में अनुसंधान एवं स्नातक अध्ययन के एसोसिएट डीन हैं। वह पैथोबायोलॉजी और डायग्नोस्टिक इन्वेस्टिगेशन के प्रोफेसर और अध्यक्ष भी हैं।

श्रीनंद श्रीवत्सन 1 अगस्त से अपनी नई भूमिका संभालेंगे।  / Image - University of Missouri

मिसौरी यूनिवर्सिटी (एमयू) ने भारतीय-अमेरिकी श्रीनंद श्रीवत्सन को अपने कॉलेज ऑफ वेटनरी मेडिसिन का नया डीन नियुक्त किया है। एमयू के प्रोवोस्ट और अकादमिक मामलों के कार्यकारी कुलपति मैथ्यू मार्टेंस ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि श्रीवत्सन 1 अगस्त को नई भूमिका संभालेंगे। 

मार्टेंस ने कहा कि डॉ. श्रीवत्सन कुशल विद्वान हैं, जो पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान के प्रति जुनून रखते हैं और पशुओं, मनुष्यों और पर्यावरण स्वास्थ्य में योगदान करते हैं। डॉ. श्रीवत्सन हमारे भूमि-अनुदान मिशन से अच्छी तरह परिचित हैं। उन्होंने शिक्षण, अनुसंधान और सेवा में लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं। वह मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी और मिनेसोटा विश्वविद्यालय में भी रहे हैं।  

श्रीवत्सन इस समय मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में अनुसंधान एवं स्नातक अध्ययन के एसोसिएट डीन हैं। वह पैथोबायोलॉजी और डायग्नोस्टिक इन्वेस्टिगेशन के प्रोफेसर और अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मिनेसोटा विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा कार्यक्रम के निदेशक (स्नातक अध्ययन) के रूप में सात साल बिताए हैं। उन्होंने करीब 200 विद्वानों के प्रकाशन भी लिखे हैं। 

श्रीवत्सन ने मिशिगन पशु चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन और मिशिगन एलायंस फॉर एनिमल एग्रीकल्चर में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। वह अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी और अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस के सदस्य भी हैं।

श्रीवत्सन ने अपनी नई नियुक्ति को लेकर कहा कि मैं उच्च शिक्षा, नवाचार और उत्कृष्ट नैदानिक सेवा में नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। मैं मिज़ौ लीडरशिप और हितधारकों के मूल्यों और उनके नजरिए के बारे में जानकारी हासिल करूंगा समाज के लाभ के लिए परिवर्तनकारी कार्यक्रमों में सहयोग करूंगा। 

श्रीवत्सन ने कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बैंगलोर से पशु चिकित्सा में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य (महामारी विज्ञान) में मास्टर डिग्री भी ली है। मिनेसोटा विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related