ADVERTISEMENTs

समाजसेवा में भारतीय-अमेरिकी जयश्री ने बनाया कीर्तिमान, होगा सम्मान

भारतीय मूल की अमेरिकी जयश्री सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं। उन्होंने पूरे राज्य में बच्चों, युवाओं और परिवारों की जिंदगी संवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जयश्री निम्मगड्डा रोड आइलैंड कॉलेज (आरआईसी) स्कूल ऑफ सोशल वर्क की अंतरिम डीन भी रही हैं। / Image - RIC

प्रतिष्ठित प्रोफेसर जयश्री निम्मगड्डा को एडॉप्शन रोड आइलैंड के सेंटर फॉर एडवांस्ड प्रैक्टिस की तरफ से समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उनका सम्मान समारोह 27 जून को होगा। 

भारतीय मूल की अमेरिकी जयश्री सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं। वह रोड आइलैंड कॉलेज (आरआईसी) स्कूल ऑफ सोशल वर्क की अंतरिम डीन भी रह चुकी हैं। उन्होंने पूरे राज्य में बच्चों, युवाओं और परिवारों की जिंदगी संवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अपने कार्यकाल के दौरान जयश्री ने इनोवेटिव तरीके से कई अनुदान वित्त पोषित और व्यावसायिक अभियानों का नेतृत्व किया है। समुदाय की जरूरतों को पूरा करने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के प्रति उनके समर्पण और प्रयासों ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई है।

हाल ही में उन्होंने आरआईसी में लैटिनक्स / हिस्पैनिक सोशल वर्क प्रैक्टिस के लिए एट्रेवेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए अनुदान प्राप्त किया है। इस केंद्र का उद्देश्य साल 2027 तक 55 प्रशिक्षित द्विभाषी प्रोवाइडर्स को जोड़कर रोड आइलैंड की स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना है।

एडॉप्शन रोड आइलैंड की सीईओ और कार्यकारी निदेशक डार्लिन एलन ने जयश्री निम्मगड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि नए अभियान शुरू करने, विकास की असमानताओं को दूर करने और लोगों की सेवा के लिए नई रणनीतियां बनाने में उनका योगदान वास्तव में सराहनीय है। 

एडॉप्शन रोड आइलैंड के साथ जयश्री निम्मगड्डा का सहयोग खासकर नए और बेहतर एडॉप्शन एवं फोस्टर केयर सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। उन्होंने आरआईसी के सोशल वर्क के छात्रों को रोड आइलैंड के गरीब परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related