ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी संगठनों को भरोसा, राजदूत क्वात्रा के कार्यकाल में नई ऊंचाई छुएंगे द्विपक्षीय संबंध

अनुभवी राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को नई जिम्मेदारी पर इंडियास्पोरा, USISPF के प्रेसिडेंट व सीईओ मुकेश अघी, यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल केशप आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

विनय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के नए राजदूत बनाए गए हैं। / X @MukeshAghi

विनय मोहन क्वात्रा को भारत सरकार की तरफ से अमेरिका में राजदूत नियुक्त किए जाने का कई भारतीय-अमेरिकी ने स्वागत किया है। संगठनों ने उम्मीद जताई कि अनुभवी राजनयिक क्वात्रा की अगुआई में अमेरिका और भारत के संबंध नई ऊंचाई तक पहुंचेंगे। 

मने एक्स पर कहा कि हम विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत के अगले राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई देना चाहते हैं। क्वात्रा ने 30 साल के अपने प्रतिष्ठित करियर में भारत की सम्मानपूर्वक सेवा की है, हाल तक उन्होंने भारत के विदेश सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। 
 



अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (USISPF) के प्रेसिडेंट व सीईओ मुकेश अघी ने क्वात्रा को बधाई देते हुए कहा कि विदेश सचिव के तौर पर क्वात्रा ने कई प्रमुख भूराजनीतिक चुनौतियों के बीच भारत की विदेश नीति को कुशलता से आगे बढ़ाया है। उनके साथ साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करने को मैं उत्साहित हूं।

USISPF ने कहा कि हम वाशिंगटन में नए भारतीय राजदूत के रूप में विनय मोहन क्वात्रा का स्वागत करते हैं। राजदूत क्वात्रा एक अनुभवी राजनयिक हैं और  वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्य मंत्री के रूप में काम भी कर चुके हैं। 

USISPF ने आगे कहा कि विदेश सचिव के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की देखरेख की और आईसीईटी व इंडस-एक्स के जरिए संबंधों को मजबूत किया। यूएसआईएसपीएफ अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए राजदूत क्वात्रा के साथ काम करने के लिए तत्पर है।



यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने क्वात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि हम विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत का राजदूत बनने पर हार्दिक बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि विदेश सचिव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण राजनयिक भूमिकाएं निभा चुके क्वात्रा का व्यापक अनुभव अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत बनाने में अहम योगदान देगा।

यूएसआईबीसी द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राजदूत क्वात्रा के साथ मिलकर काम करने को तत्पर है जिससे दोनों देशों के बीच निरंतर विकास और सहयोग सुनिश्चित हो सकेगा। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल केशप ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्वात्रा को शुभकामनाएं दीं।
 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related