Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

भारतवंशी डॉ. चित्तूर शिवराम को MACC उपाधि, हृदय रोगों के निदान में दिया अहम योगदान

MACC की उपाधि हर साल ACC के केवल चार सदस्यों को हृदय रोग विज्ञान के प्रति समर्पण, रोगियों की देखभाल, शिक्षा एवं शोध में उत्कृष्टता के लिए प्रदान की जाती है।

शिवराम ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय (OU) के कॉलेज ऑफ मेडिसिन में लंबे समय से प्रोफेसर और OU हेल्थ में कार्डियोलॉजिस्ट हैं।  / courtesy photo

भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर चित्तूर ए. शिवराम को अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (ACC) की तरफ से 'मास्टर ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी' (MACC) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। शिवराम ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय (OU) के कॉलेज ऑफ मेडिसिन में लंबे समय से प्रोफेसर और OU हेल्थ में कार्डियोलॉजिस्ट हैं। 

MACC की उपाधि हर साल ACC के केवल चार सदस्यों को हृदय रोग विज्ञान के प्रति समर्पण, रोगियों की देखभाल, शिक्षा एवं शोध में उत्कृष्टता के लिए प्रदान की जाती है।

शिवराम ने कहा कि मैं अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी से मास्टर की उपाधि प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा सौभाग्य है कि इस देश में एसीसी के सदस्यों के साथ मिलकर हृदय रोग विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करने का अवसर मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि ओयू हेल्थ साइंसेज सेंटर में शिक्षा, रोगियों की देखभाल और शोध के हर मिशन में हृदय रोग विज्ञान में इतनी तरक्की का साक्षी बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह कैंपस मेरे लिए अपनी फैमिली की तरह है।

OU कॉलेज ऑफ मेडिसिन के एग्जिक्यूटिव डीन इयान डन ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय सम्मान है और डॉ. शिवराम के शानदार करियर की महत्वपूर्ण पहचान है। हमारे राज्य के इतिहास में पहले ऐसे नामित व्यक्ति होने के नाते यह और भी विशेष है। कॉलेज ऑफ मेडिसिन में हमें उन पर बहुत गर्व है।

शिवराम के बारे में बताएं तो वह पिछले 32 साल से OU कॉलेज ऑफ मेडिसिन के साथ हैं। इस वक्त हृदय रोग विभाग में शिक्षा एवं प्रशिक्षण के उप प्रमुख और अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन के उपाध्यक्ष हैं। वह पहले हृदय रोग संबंधी फैलोशिप का निर्देशन कर चुके हैं। साथ ही प्रोफेशनल डेवलपमेंट में एसोसिएट डीन के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। 

एक समर्पित शिक्षक के रूप में शिवराम ने मेडिकल छात्रों, नागरिकों और कार्डियोलॉजी फैलो का मार्गदर्शन किया है। उन्हें स्टैंटन एल. यंग मास्टर टीचर अवार्ड और OU रीजेंट्स अवार्ड फॉर सुपीरियर टीचिंग सहित विश्वविद्यालय के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उनके पूर्व ट्रेनी देश भर में कार्डियोलॉजी में अहम पदों पर हैं।

शिवराम के खाते में लगभग 70 पियर रिव्यू पब्लिकेशन दर्ज हैं। वह अमेरिकन सोसाइटी ऑफ इको कार्डियोग्राफी के जर्नल कार्डियोवास्कुलर इमेजिंग केस रिपोर्ट्स में एसोसिएट डायरेक्टर भी हैं। साथ ही अमेरिकन सोसाइटी ऑफ इको कार्डियोग्राफी के फेलो भी हैं।


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related