अगले महीने की 18 तारीख को वर्जीनिया प्राइमरी से पहले इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट कांग्रेस के लिए सुहास सुब्रमण्यम (वीए-10 ) का समर्थन करने के वास्ते 250,000 डॉलर का मेल अभियान शुरू करने जा रहा है। यदि नवंबर में निर्वाचित होते हैं तो सुहास 65,000 से अधिक दक्षिण एशियाई निवासियों वाले जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अगले पांच हफ्तों में इम्पैक्ट फंड 90,000 संभावित मतदाताओं को कई मेल भेजेगा। इनमें 20,000 से अधिक दक्षिण एशियाई होंगे। इन संदेशों में सुहास के विधायी परिणामों के विशिष्ट रिकॉर्ड और एमएजीए (मेकिंग अमेरिका ग्रेट अगेन) उग्रवाद से निपटने की उनकी क्षमता को बताया जाएगा।
इम्पैक्ट फंड के कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल का कहना है कि हम वर्जीनिया में कांग्रेस के लिए सुहास सुब्रमण्यम का समर्थन करने को लेकर उत्साहित हैं। राज्य प्रतिनिधि और राज्य सीनेटर दोनों के रूप में इस जिले में उनकी उपलब्धियों और सेवा से आकर्षित होकर, गर्भपात के अधिकारों की रक्षा करने, बंदूक संस्कृति को नियंत्रित करने और विश्व स्तरीय शिक्षा में निवेश करने के लिए सुहास की दृढ़ प्रतिबद्धता दक्षिण एशियाई समुदायों के साथ गहराई से मेल खाती है।
सुहास के अलावा 21 मई को ओरेगॉन प्राइमरी से पहले इम्पैक्ट फंड ओआर-03 में कांग्रेस के लिए सुशीला जयपाल का समर्थन करने के लिए 150,000 डॉलर का मेल अभियान शुरू कर रहा है। अगर नवंबर में सुशीला चुनी गईं तो वह ओरेगॉन में संघीय कार्यालय के लिए चुनी जाने वाली पहली दक्षिण एशियाई होंगी।
जयपाल के समर्थन को लेकर पटेल ने कहा कि हम ओरेगॉन में कांग्रेस के लिए सुशीला जयपाल का समर्थन करने को लेकर रोमांचित हैं। सुशीला की प्रभावशाली धन उगाही और स्थानीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन उनके विरोधियों से कहीं आगे है। यह विभिन्न मतदाता आधार और गठबंधनों में उनकी अपील को रेखांकित करता है।
गौरतलब है कि 2016 में अपनी स्थापना के बाद से इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने देश भर में 166 उम्मीदवारों का समर्थन किया है। इस कारण राजनीति में भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रतिनिधित्व के ऐतिहासिक उदय में योगदान मिला है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login