ADVERTISEMENTs

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने 11 और दक्षिण एशियाई उम्मीदवारों का समर्थन किया

2016 में अपनी स्थापना के बाद से इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने देश भर में 166 उम्मीदवारों का समर्थन किया है। इस समर्थन के दम पर अमेरिकी राजनीति में भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रतिनिधित्व का ऐतिहासिक रूप से प्रभाव बढ़ा है।

अशिका गांगुली ऑस्टिन सिटी काउंसिल (डी-10) के लिए चुनाव मैदान में हैं। / Image : X@Ashika Ganguly

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट के समर्थन से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची और लंबी हो गई है। वर्ष 2024 के चुनावी चक्र मे देशभर में इम्पैक्ट समर्थित उम्मीदवारों की संख्या अब बढ़कर 35 हो गई है। 
 
2016 में अपनी स्थापना के बाद से इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट ने देश भर में 166 उम्मीदवारों का समर्थन किया है। इस समर्थन के दम पर अमेरिकी राजनीति में भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रतिनिधित्व का ऐतिहासिक रूप से प्रभाव बढ़ा है। 

रणनीतिक निवेश और जमीनी स्तर पर आयोजनों के माध्यम से इम्पैक्ट ने उम्मीदवारों और मजबूत मतदाता लामबंदी तथा नीति वकालत प्रयासों के लिए 20 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है। इस कारण दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की आवाज को ताकत मिली है और देश भर में समुदायों में सकारात्मक बदलाव आया है।

चुनावी समर्थन को लेकर इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट के राष्ट्रीय राजनीतिक निदेशक ताहेर हसन अली का कहना है कि अब दक्षिण एशियाई अमेरिकी असाधारण गति से सार्वजनिक सेवा में नेतृत्व के पदों पर आसीन हो रहे हैं। आज हमें छह राज्यों में स्थानीय और राज्य सरकार के सभी स्तरों पर पद के लिए चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे 11 भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकियों का स्पष्ट रूप से समर्थन करने पर गर्व है। ये उम्मीदवार नगर परिषद से लेकर राज्य सीनेट तक के लिए मुकाबले में हैं। 



बकौल अली इनमें से प्रत्येक उम्मीदवार हमारे समुदाय की प्राथमिकताओं जैसे सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता दक्षिण एशियाई नेताओं की भावी पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाने का वादा करती है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related