ADVERTISEMENTs

भारतवंशी अमेरिकी सांसद ने कहा- बांग्लादेश में हिंसा लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा

सांसद श्री थानेदार ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिरों को नष्ट करने, घरों को ढहाने और लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने की खबरें परेशान करने वाली हैं। इनकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

मिशिगन से डेमोक्रेट सांसद श्री थानेदार ने कहा कि बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल भयावह है। / X/@RepShriThanedar

भारतीय मूल के कांग्रेसी श्री थानेदार ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। उन्होंने नई सरकार से अपील की है कि वह हिंसा के इस तांडव को खत्म करके शांति बहाली करें। 

बांग्लादेश में पिछले महीने नागरिक सुधारों के लिए शुरू हुए छात्रों के आंदोलन के देशव्यापी हिंसा में बदलने से पैदा हुई गंभीर स्थिति को रेखांकित करते हुए मिशिगन से डेमोक्रेट सांसद श्री थानेदार ने कहा कि बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल भयावह है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है। 

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन तेजी से नियंत्रण से बाहर हो गए, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। इतना ही नहीं हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर लक्षित हमले किए जा रहे हैं। यह स्थिति भयावह है। 

बांग्लादेश में अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है। अमेरिका ने हालात को स्थिर बनाने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने के संकेत दिये हैं। श्री थानेदार ने बयान में कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने पर मैं हर बांग्लादेशी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने देश को परेशान करने वाली हिंसा को खत्म करें। 

कांग्रेसी सांसद ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिरों को नष्ट करने, घरों को ढहाने और लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने की खबरें परेशान करने वाली हैं। इनकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

श्री थानेदार ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय से बांग्लादेश के घटनाक्रम की बारीक नजर रखने का बात कही। उनका कहना था कि मैं हर बांग्लादेशी के लिए शांति स्थिरता की कामना करता हूं, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो।
 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related