ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भारतीय जनता पार्टी (OFBJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया चुनावी जीत का सम्मान करने के लिए शिकागोलैंड में एक भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का जश्न मनाया गया और पूरे क्षेत्र के विभिन्न सामुदायिक संगठनों को एकत्र किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और लेक काउंटी की प्रतिभाशाली गायिका शिखा जोशी द्वारा 'वंदे मातरम' की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद राकेश मल्होत्रा ने अटल जी द्वारा लिखी गई हिंदी कविताओं में से एक को पढ़कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजन में 250 से अधिक भारतीय अमेरिकियों की उत्साहजनक भागीदारी रही। OFBJP के प्रमुख स्वयंसेवकों के अभिनंदन के लिए मंच तैयार करते हुए एक शानदार सात्विक भोजन परोसा गया। OFBJP अध्यक्ष डॉ. अदापा प्रसाद ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय के बीच उत्साह के कारण ही संगठन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 16 राज्यों के 20 शहरों में इस तरह के विजय समारोह का आयोजन किया है।
विदेशी मामलों के प्रभारी डॉ. विजयचौथाईवाले ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रवासी भारतीयों को बधाई दी और प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि मोदी 3.0 शासन के तहत अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को उनके प्रयासों और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
शिकागो समन्वयक अमर उपाध्याय ने उपस्थित लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और एनडीए की जीत की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉ. भरत बराई ने पीएम मोदी को बधाई दी और उन क्षेत्रों में ईमानदार आत्मनिरीक्षण का आग्रह किया जहां परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे।
जीवंत आयोजन में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने संवाद सत्र, स्वादिष्ट भोजन और जीवंत संगीत का आनंद लिया। प्रतिभागियों ने ढोल की लयबद्ध थाप और अन्य संगीत प्रस्तुतियों पर नृत्य किया। जम्मू-कश्मीर के एक स्वयंसेवक अभिनव रैना ने क्षेत्र में लोकतंत्र और विकास को बहाल करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सामुदायिक नेताओं में जॉय शाह, रोहित जोशी, फणी कृष्णा, वंदना झिंगन, शैलेश राजपूत, भाईलाल पटेल, कांति पटेल, योगेश शाह, अरविंद अंकलेसरिया, हेमंत पटेल, राधिका गरीमाला, गौरी मगाती, नितिन पटेल, अनिल सिंह, जतिन त्रिवेदी और अपर्णा रेल शामिल थे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login