कैलिफोर्निया स्थित एआई पावर्ड टैलेंट इंटेलिजेंस कंपनी Eightfold AI के सह-संस्थापक व सीईओ आशुतोष गर्ग को आईआईटी दिल्ली विशिष्ट पूर्व छात्र-2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के साथ आशुतोष गर्ग आईआईटी के सबसे उल्लेखनीय पूर्व छात्रों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। इस लिस्ट में प्रसिद्ध वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला, न्यूटनिक्स व कोहेसिटी के संस्थापक मोहित एरोन, रुब्रिक के सह-संस्थापक अरविंद जैन समेत कई भारतीय शामिल हैं।
संस्थान की तरफ से विज्ञान व प्रौद्योगिकी, कॉर्पोरेट प्रशासन और सार्वजनिक व सामाजिक सेवा में उत्कृष्टता हासिल करने वाले अपने पूर्व छात्रों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
एट्फोल्ड एआई की आशुतोष गर्ग ने 2016 में स्थापना की थी। इसने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल से प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में कर्मचारियों की भर्ती, अपस्किलिंग और टैलेंट मैनेजमेंट में क्रांति ला दी थी।
गर्ग ने कहा कि आईआईटी दिल्ली में मुझे पहली बार मशीन लर्निंग से परिचित कराया गया था। संस्थान ने मुझे इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित किया। इसी का परिणाम है कि एट्फोल्ड एआई एक सिग्नेचर कंपनी बन चुकी है।
इसमें कोई शक नहीं कि शुरुआत में ही एआई से परिचित कराने का ही नतीजा है कि अब तीन दशक बाद मैं इस फील्ड में लीडरशिप रोल निभा रहा हूं। हम 2030 तक दुनिया में 10 मिलियन से अधिक लोगों को जनरेटिव एआई में करियर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आशुतोष गर्ग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट हैं। उनके पास 10,000 से अधिक रिसर्च साइटेशन, 50 से अधिक पेटेंट, 35 से ज्यादा पीयर रिव्यू रिसर्च हैं। मशीन लर्निंग में उन्हें UIUC से उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार भी मिल चुका है।
गूगल और आईबीएम रिसर्च में सर्च एंड पर्सनालाइजेशन की जिम्मेदारी संभालने के बाद गर्ग ने 2009 में ब्लूमरीच की स्थापना की थी। इसे डिजिटल अनुभव प्लेटफ़ॉर्म के लिए गार्टनर के मैजिक क्वाड्रंट पर एक विजनरी वेंडर के रूप में मान्यता मिल चुकी है।
2021 में अमेरिका के विदेश विभाग ने आशुतोष गर्ग को उन दस अप्रवासी संस्थापकों में से एक के रूप में सम्मानित किया था, जिन्होंने दो यूनिकॉर्न कंपनियों की स्थापना की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login