फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने घोषणा की है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी इस साल इंडिया डे परेड के गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। भारत के बाहर दुनिया के सबसे बड़े भारतीय स्वतंत्रता उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम 18 अगस्त को न्यूयॉर्क के मैडिसन एवेन्यू में आयोजित होगा।
पंकज त्रिपाठी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि मैं इस साल भारत की आजादी का जश्न मनाने वाले इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं 18 अगस्त को इस भव्य कार्यक्रम में अपने प्यारे देश भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिका आ रहा हूं। आप भी आएं, हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे और 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश फैलाएंगे।
The Federation of Indian Associations (NYNJCT & NE) @FIANYNJCTNE announced that the beloved superstar, Mr. Pankaj Tripathi @TripathiiPankaj, will be joining the Indian American diaspora in New York to celebrate the world's largest India Day Parade outside India. The event will… pic.twitter.com/a3k8LhwZVV
— Alok Kumar (@yadavalok) July 9, 2024
पंकज त्रिपाठी के बारे में बताएं तो वह एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं जो बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज दोनों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। असाधारण अभिनय और तरह-तरह के किरदार निभाने में माहिर पंकज त्रिपाठी की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'न्यूटन' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'मिर्जापुर' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज में दमदार अभिनय के लिए तारीफ होती है।
इस साल की परेड में अयोध्या के राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। यह झांकी 18 फीट लंबी, 9 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी होगी। भारत के मजबूत संस्कृति की प्रतीक यह झांकी वैश्विक भारतीय समुदाय के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगी।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने परेड के विवरण की घोषणा करने के लिए न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में कर्टन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया। एफआईए के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि परेड की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' (विश्व एक परिवार है) होगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login