अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफ़ोन बाजार बन गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक चीन वैश्विक शिपमेंट में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। वहीं, भारत अब वैश्विक 5G स्मार्टफोन बाजार में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। इस मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है, जो 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक प्राचीर सिंह ने भारत की वृद्धि का श्रेय सैमसंग, वीवो और Xiaomi जैसे ब्रांडों की मजबूत बिक्री को दिय। खासकर बजट सेगमेंट में। सिंह ने एक बयान में कहा कि 5जी हैंडसेट की शिपमेंट लगातार बढ़ रही है और बजट सेगमेंट में 5जी हैंडसेट की बढ़ती उपलब्धता के साथ उभरते बाजारों में इस सेगमेंट में उच्च वृद्धि देखी गई है।
रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि वैश्विक स्तर पर एपल ने 5G हैंडसेट शिपमेंट में नेतृत्व किया और iPhone 15 और iPhone 14 श्रृंखला की मजबूत बिक्री के कारण बाजार में 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की। सैमसंग ने 21 प्रतिशत से अधिक बाजार पर कब्जा कर लिया है। इसकी गैलेक्सी ए सीरीज और एस 24 सीरीज ने इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एपल और सैमसंग ने 2024 की पहली छमाही के लिए शीर्ष 10 5G मॉडल में पांच स्थानों का दावा किया जिसमें एपल शीर्ष चार स्थानों पर हावी रहा।
भारत ने Xiaomi को वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने बताया कि Xiaomi ने भारत में तीन अंकों की वृद्धि दर का अनुभव किया जबकि मध्य पूर्व, यूरोप और चीन जैसे क्षेत्रों में दोहरे अंकों की वृद्धि भी देखी। इसी तरह चीन और अन्य उभरती एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ भारत वीवो की वृद्धि का एक प्रमुख आधार था।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एक अन्य विश्लेषक तरुण पाठक ने कहा कि पूरे हैंडसेट बाजार में 5जी हैंडसेट का योगदान 2024 की पहली छमाही में 54 प्रतिशत से अधिक था जो पहली बार 50 प्रतिशत को पार कर गया। उन्होंने आधिकारिक बयान में कहा कि कम कीमत वाले खंडों में 5जी की पहुंच बढ़ने और 5जी नेटवर्क के विस्तार के साथ 5जी हैंडसेट का बाजार बढ़ेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login