ADVERTISEMENTs

T20 वर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच में सीट की कीमत 20,000 डॉलर तक, ललित मोदी ने आईसीसी को कोसा

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आईसीसी की आलोचना करते हुए उस पर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के बजाय मुनाफे को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है।

सांकेतिक तस्वीर / ICC

T20 वर्ल्ड कप का आय़ोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है। यह स्पर्धा 1 जून से शुरू होने जा रही है जिसका फाइनल 29 जून को होगा। हालांकि टिकट की कीमत को लेकर उठे विवाद ने भारत-पाकिस्तान मैच की प्रत्याशा पर ग्रहण लगा दिया है।

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आईसीसी की आलोचना करते हुए उस पर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के बजाय मुनाफे को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। मोदी का दावा है कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस अहम मुकाबले के टिकट डायमंड क्लब सेक्शन में प्रति सीट 20,000 डॉलर (16,65,138 रुपये) तक में बेचे जा रहे हैं।

एक X पोस्ट में मोदी ने लिखा- यह जानकर आश्चर्य हुआ कि @ICC #indvspak WC गेम के लिए डायमंड क्लब के टिकट 20000 डॉलर प्रति सीट पर बेच रहा है। अमेरिका में WC इस खेल के विस्तार और प्रशंसकों के जुड़ाव के लिए है, गेट कलेक्शन पर मुनाफा कमाने का साधन नहीं है। एक टिकट के लिए 2750 डॉलर। यह सिर्फ #notcricket 

आईसीसी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकटों की कीमतें 300 डॉलर (अब बिक चुकी हैं) से 10,000 डॉलर तक हैं। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि इन टिकटों की पुनर्विक्रय कीमतें आसमान छू रही हैं।

भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। उसके बाद इसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके बाद के मैचों में मेजबान अमेरिका के खिलाफ मुकाबला और कनाडा के खिलाफ ग्रुप ए का अंतिम मैच शामिल होगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related