भारत और मालदीव के बीच नया राजनयिक विवाद छिड़ गया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणियों के बाद मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया है। भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब करके अपना विरोध जताया है। इस बीच हजारों भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे। उस दौरान उन्होंने भारतीय पर्यटकों से मालदीव जैसे देशों के बजाय अपने ही देश के लक्षद्वीप में घूमने की अपील की थी। अपनी यात्रा के कई फोटो भी डाले थे। मोदी की इसी अपील पर मालदीव के मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। भारतीय प्रधानमंत्री को 'विदूषक' और 'इजरायल की कठपुतली' तक कह दिया। हालांकि विवाद गहराने पर ये ट्वीट हटा लिए गए।
Recently, I had the opportunity to be among the people of Lakshadweep. I am still in awe of the stunning beauty of its islands and the incredible warmth of its people. I had the opportunity to interact with people in Agatti, Bangaram and Kavaratti. I thank the people of the… pic.twitter.com/tYW5Cvgi8N
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
भारत सरकार ने मालदीव के साथ आधिकारिक तौर पर इस मामले पर विरोध जताया। मालदीव ने सख्त कदम उठाते हुए अपने युवा अधिकारिता, सूचना एवं कला उपमंत्री मरियम शिउना, परिवहन एवं नागरिक उड्डयन उप मंत्री हसन ज़िहान और युवा अधिकारिता, सूचना एवं कला उप मंत्री मालशा को निलंबित कर दिया।
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि सरकार के मंत्रियों की ये व्यक्तिगत राय है और यह मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। हालांकि इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी तादाद में भारतीय यात्रियों की मालदीव की बुकिंग रद्द की जा रही हैं।
EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने भारत से मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग निलंबित करने की घोषणा कर दी है और लक्षद्वीप जैसे स्थानीय पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने पर काम करने का ऐलान किया है।
In solidarity with our nation, @EaseMyTrip has suspended all Maldives flight bookings ✈️ #TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism #ExploreIndianlslands #Lakshadweep#ExploreIndianIslands @kishanreddybjp @JM_Scindia @PMOIndia @tourismgoi @narendramodi @incredibleindia https://t.co/wIyWGzyAZY
— Nishant Pitti (@nishantpitti) January 7, 2024
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय पर्यटकों द्वारा मालदीव की 8,000 से अधिक होटल बुकिंग और 2,500 फ्लाइट टिकट रद्द कर दिए गए हैं। टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगले 20-25 दिनों में और भी बुकिंग रद्द होने के आसार हैं।
बता दें कि मालदीव की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है। भारतीयों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। मालदीव का दौरा करने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा (2,09,198) भारत से लोगों की थी। उसके बाद रूस (2,09,146) और चीन (1,87,118) का नंबर था।
सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives अभियान ट्रेंड कर रहा है। इसमें कई भारतीय हस्तियां भी शामिल हो गईं। इनमें बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, रणदीप हुडा, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे प्रमुख सितारे भी शामिल हैं।
इतना ही नहीं, मालदीव में भी वहां के मंत्रियों का विरोध होने लगा है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बयान में कहा है कि भारत हमारा सदियों पुराना दोस्त है। सरकार को वहां के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी कठोर टिप्पणियों से दोनों देशों के बीच की दोस्ती को खतरे में नहीं डालना चाहिए।
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को निंदनीय और घृणित करार दिया है। मालदीव के पूर्व मंत्री अहमद महलूफ़ ने कहा कि भारतीयों द्वारा मालदीव के बहिष्कार से हमारी अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ेगा। ऐसे में इस संकट को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login