ADVERTISEMENTs

दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर 'FTI-TTP' प्रोग्राम का प्रवासी भारतीय ऐसे उठा सकते हैं फायदा

फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम लॉन्च करने वाला दिल्ली हवाई अड्डा भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद जैसे अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर 'फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम' (FTI-TTP) की शुरुआत की गई है। / @AAI

भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर 'फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम' (FTI-TTP) की शुरुआत की है। इसका मकसद भारत के नागरिकों और भारत के प्रवासी भारतीय (OCI) कार्डधारकों के सफर को तेज, आसान और अधिक सुरक्षित बनाना है। वर्तमान में इसे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के T-3 टर्मिनल पर शुरू किया गया है। FTI-TTP सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

इसकी घोषणा गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में की थी। इस प्रोग्राम के तहत यात्रियों को आधिकारिक सरकारी पोर्टल (MHA) के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। यहां उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। रजिस्टर्ड आवेदक अपना बायोमेट्रिक्स या तो फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) में या हवाई अड्डे पर पहुंचने के समय करा सकते हैं।

FTI-TTP का उपयोग करने के लिए रजिस्टर्ड यात्रियों को बताए गए ई-गेट पर अपने बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन करने होंगे। इससे यात्री के बायोमेट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ई-गेट अपने आप खुल जाएगा, जिससे इमिग्रेशन क्लीयरेंस मिल जाएगा।

फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम लॉन्च करने वाला दिल्ली हवाई अड्डा भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है। गृह मंत्रालय के तहत इमिग्रेशन ब्यूरो FTI-TTP कार्यक्रम को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। दिल्ली के IGI हवाई अड्डे के अलावा कार्यक्रम के पहले चरण में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद जैसे अन्य प्रमुख हवाई अड्डों को भी शामिल किया जाएगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related