भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानानंद ने विश्व के नंबर-1 चेस प्लेयर मैग्नस कार्लसन को हराकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रज्ञानानंद भारत के चौथे ऐसे शख्स बन गए हैं, जिन्होंने कार्लसन को क्लासिकल चेस में मात दी है।
प्रज्ञानानंद की क्लासिकल चेस में कार्लसन के ऊपर यह पहली जीत है। उन्होंने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में यह कारनामा कर दिखाया। पिछले साल फिडे विश्व कप के उपविजेता प्रज्ञानानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए संयम और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया और पूर्व चैंपियन को उन्हीं के घरेलू मैदान पर मात देकर टूर्नामेंट में बढ़त बना ली।
Indian teenage chess sensation
— India in Norway (@IndiainNorway) May 30, 2024
R Praggnanandhaa achieved a landmark victory by defeating world number one Magnus Carlsen for the first time at the Norway Chess 2024 tournament. This win in round three propelled the 18-year-old to the sole lead in the six-player tournament. pic.twitter.com/sL6ywRs5Rx
भारत के युवा चेस स्टार के लिए यह जीत एक मील का पत्थर है, जो पिछले साल विश्व कप फाइनल में कार्लसन से हार गए थे। इस जीत से वह भारतीय खिलाड़ियों के उस एलीट समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कार्लसन को क्लासिकल चेस में हराया है।
खेल के दौरान समय के दबाव के बावजूद प्रज्ञानानंद ने अपना ध्यान बनाए रखा और कार्लसन के गलत कदमों को सफलतापूर्वक भुनाते हुए तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए।
इस जीत के साथ युवा ग्रैंडमास्टर तीसरे राउंड के अंत में 9 में से 5.5 अंक हासिल करके स्टैंडिंग में सबसे आगे हो गए। अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फैबियो कारूआना ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कार्लसन स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
दिलचस्प घटनाक्रम में प्रज्ञानानंद की बहन आर. वैशाली ने नार्वे शतरंज के महिला वर्ग में शीर्ष स्थान पर अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। वैशाली ने ग्रैंडमास्टर अन्ना मुजीचुक को काले मोहरों से ड्रॉ पर रोक दिया। उन्होंने पिछले दिन हमवतन कोनेरू हम्पी पर शानदार जीत दर्ज की थी।
In other notable matches, Indian player Vaishali R claimed her first classical win against Koneru Humpy, becoming India’s number two female player in the live ratings.#NorwayChess #RPraggnanandhaa #Vaishalirameshbabu pic.twitter.com/rAxOv5nb53
— India in Norway (@IndiainNorway) May 30, 2024
27 मई से 7 जून तक चलने वाले नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में 160,000 डॉलर की पुरस्कार राशि है, जिसे ओपन और महिला वर्गों के बीच साझा किया जाता है। इसके लिए छह खिलाड़ी क्लासिकल चेस में दो बार प्रतिस्पर्धा करते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login