भारत की स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर न्यूयॉर्क सिटी में 18 अगस्त को हेने वाली इंडिया डे परेड में एक झांकी शामिल करने पर भारतीय-अमेरिकी ईसाई संगठनों ने आपत्ति जताई है। ईसाई संगठनों ने न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल और मेयर एरिक एडम्स को एक चिट्ठी लिखकर कथित मुस्लिम विरोधी झांकी का विरोध किया है।
गवर्नर और मेयर को लिखे पत्र में कहा गया है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन क्रिश्चियन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (FIACONA) न्यूयॉर्क शहर में 18 अगस्त, 2024 को होने वाली इंडिया डे परेड में एक मुस्लिम विरोधी झांकी को शामिल किए जाने से बेहद चिंतित है।
यह झांकी विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास, बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था स्वामीनारायण संस्था (BAPS) और फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (FIA) के सहयोग से आयोजित की गई है। FIACONA का कहना है कि परेड में शामिल की जाने वाली झांकी न्यूयॉर्क शहर और न्यूयॉर्क राज्य द्वारा समर्थित समावेशिता और सम्मान के इच्छित मूल्यों का स्पष्ट रूप से खंडन करती है।
पत्र में कहा गया है कि नव निर्मित राम मंदिर अयोध्या (भारत) शहर में ऐतिहासिक (1528) बाबरी मस्जिद के खंडहरों पर खड़ा किया गया है। मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को 150,000 से हिंदू वर्चस्ववादियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। इससे देशव्यापी विद्रोह हुआ और हजारों लोगों की मौत हो गई। मारे जाने वालों में मुख्य रूप से मुस्लिम परिवार शामिल थे। नवंबर 2019 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू वर्चस्ववादियों को हरी झंडी दिखा दी। इससे मुस्लिम पूजा स्थलों के खिलाफ हिंसा की
कार्रवाई को और अधिक वैधता मिल गई।
अगस्त 2022 में हिंदू वर्चस्ववादी समूहों ने इसी तरह एडिसन, न्यू जर्सी में भारत दिवस परेड को प्रधानमंत्री मोदी और अन्य हिंदू वर्चस्ववादियों की छवियों के साथ भारत में मुस्लिम घरों और ईसाई चर्चों के विध्वंस का प्रतीक एक बुलडोजर प्रदर्शित करके एक घृणा कार्यक्रम में बदल दिया। इस घटना की अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर और बॉब मेनेंडेज दोनों ने निंदा की थी।
FIACONA ने कहा कि नफरत के प्रतीकों को कभी भी उत्सव के प्रतीक के रूप में नहीं छुपाया जा सकता। हम सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि आपके कार्यालय भारत दिवस परेड में उपस्थित होने के लिए राम मंदिर झांकी के निमंत्रण को रद्द कर दें और आप सार्वजनिक रूप से और स्पष्ट रूप से VHP और BAPS के कार्यों को अस्वीकार करें।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login