नाटककार श्योक मीशा चौधरी को प्रतिष्ठित व्हिटिंग अवार्ड (Whiting Award) से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार फिक्शन, नॉन फिक्शन, कविता और नाटक के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त दस उभरते लेखकों को प्रदान किया जाता है।
भारत में जन्मे और इस समय ब्रुकलिन में रहने वाले श्योक चौधरी ड्रामा कैटिगरी में खासकर उनके द्विभाषी डेब्यू नाटक 'पब्लिक ऑब्सेनिटीज' के लिए चर्चित हैं। यह पीएचडी कर रहे एक क्वीर छात्र के अपने ब्लैक अमेरिकन बॉयफ्रेंड के साथ कोलकाता में परिवारिक घर लौटने की कहानी है।
पुरस्कार की चयन समिति ने उनके बारे में कहा कि श्योक मीशा चौधरी भाषा, कामुकता, पब्लिक सेल्फ और छिपे हुए जीवन की सीमाओं के बारे में बेहद निर्ममता, भव्यता और आविष्कार शीलता के साथ लिखते हैं।
समिति ने आगे कहा कि श्योक मीशा चौधरी शब्दों के जादूगर है, जो वास्तविक जीवन की घटनाओं को अलग ही नजरिए से पेश करते हैं। ऐसा हमारे दौर में कम ही देखने को मिलता है। बांग्ला और अंग्रेजी में लिखा गया उनका पहला नाटक मौके की नजाकत को बेहतरीन तरीके से पेश करता है।
इस पुरस्कार के तहत मीशा चौधरी को व्हिटिंग फाउंडेशन की तरफ से 50,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया है। यह शुरुआती करियर लेखकों के लिए सबसे बड़े मौद्रिक उपहारों में से एक है।
पुरस्कार विजेता लेखक व निर्देशक मीशा चौधरी की 'पब्लिक ऑब्सेनिटीज' को न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्रिटिक्स पिक में चुना था। इसका नाम द न्यू यॉर्कर के बेस्ट थिएटर ऑफ 2023 में भी शामिल रहा था। चौधरी के अन्य पसंदीदा प्रोजेक्टों में परफॉर्मेंस मेमोयर मुखअग्न और लघु प्रयोगात्मक फिल्म इंग्लैंडबाशी शामिल हैं।
चौधरी सनडांस, फुलब्राइट और कुंडिमन फेलो भी हैं। उन्हें प्रिंसेस ग्रेस अवार्ड, मार्क ओ'डॉनेल पुरस्कार, जोनाथन लार्सन ग्रांट से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उनके म्यूजिकल 'हाउ द व्हाइट गर्ल गॉट हर स्पॉट्स' और 'अदर 90S ट्रिविया' को रिलेंटलैस पुरस्कार भी मिल चुका है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login