ADVERTISEMENTs

भारत ने हिंसाग्रस्त हैती से नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ऑपरेशन इंद्रावती

विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत ने हैती से आज 12 भारतीयों को निकाला है। हम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसी के साथ उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया है।

अभियान के तहत गुरुवार को 12 भारतीयों को हैती से सुरक्षित निकाला गया। / Image : X@DrSJaishankar

भारत ने हिंसा प्रभावित हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपेरशन इंद्रावती शुरू किया है। अभियान के तहत गुरुवार को 12 भारतीयों को हैती से सुरक्षित निकाला गया। ऑपरेशन की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर दी। 

विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत ने हैती से आज 12 भारतीयों को निकाला है। हम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसी के साथ उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया है। पोस्ट के साथ-साथ जयशंकर ने एक्स पर एक तस्वीर भी साझा की है। गौरतलब है कि हैती में भारत का कोई दूतावास नहीं है। वहां के हालात पर डोमिनिकन की राजधानी सैंटो डोमिंगो में स्थित भारतीय मिशन द्वारा निगरानी की जा रही है। 



विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने 15 मार्च को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था जरूरत पड़ने पर भारत अपने नागरिकों को हैती से निकालने के लिए तैयार है। जयसवाल ने बताया था कि जैसा कि आप जानते हैं हैती में संकट है। और यदि आवश्यक हुआ तो हम वहां से अपने नागरिकों को वापस बुला लेंगे। हम खाली करने के लिए तैयार हैं। और यदि आवश्यक हुआ तो हम ऐसा करेंगे। इसी के करीब एक सप्ताह बाद हैती से 12 भारतीयों की वापसी हुई है। 

गरीब कैरेबियाई देश में हिंसा और लूटपाट के बीच संकटग्रस्त भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एक नियंत्रण कक्ष और एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।   जयसवाल ने बताया कि हमने दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसमें एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी है।"

हैती में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा चिंताओं पर जयसवाल ने कहा कि डोमिनिकन गणराज्य में सैंटो डोमिंगो में दूतावास, जो हैती के लिए मान्यता रखता है, स्थिति की निगरानी कर रहा है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related