नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU) ने लंदन में इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स रिसेप्शन में ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के पूर्व भारतीय छात्रों को सम्मानित किया। मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार यह सम्मान ब्रिटेन में अध्ययन करने वाले भारतीयों के पेशेवर और सामाजिक योगदान को रेखांकित करता है। समारोह में आठ श्रेणियों के तहत 10 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। भारत की फिल्म निर्माता जोया अख्तर को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
#LIVINGBRIDGE between &#AboutYesterday#London
— Raghu Ram Pillarisetti OBE (@RRPillarisetti) February 29, 2024
The Commonwealth Assistant Secretary General, Prof Luis Gabriel Franceschi @lgfranceschi presented me with the prestigious “INDIA-UK Achievers award” in the category “Education, Science & Innovation” yesterday evening in… pic.twitter.com/lcN341GnfM
सम्मान समारोह में लॉर्ड बिलिमोरिया, राष्ट्रमंडल के सहायक महासचिव लुइस गेब्रियल फ्रांसेशी और ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के निदेशक एलिसन बैरेट ने हिस्सेदारी की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी विजेताओं को 'असाधारण प्रतिभा' और 'विशेष' यूके-भारत साझेदारी की ताकत मानते हुए सम्मान समारोह में एक व्यक्तिगत संदेश भेजा।
Such a happy gathering! Thank you @NISAU_UK for the award! https://t.co/LGEpnnMCTg
— Asma Khan (@Asma_KhanLDN) February 29, 2024
किंग्स कॉलेज लंदन की अस्मा खान और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अतुल खत्री को कला, संस्कृति और शिक्षा श्रेणी के तहत विजेता घोषित किया गया। लीड्स विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हरीश आर भट को व्यवसाय और उद्यमिता श्रेणी में सम्मानित किया गया। सरकार और राजनीति धारा के तहत इंपीरियल कॉलेज लंदन से पढ़ाई करने वाले पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और एलएसई से जयेश रंजन को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा कानून की श्रेणी के तहत ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से समृद्धि अरोड़ा, मीडिया और पत्रकारिता के अंतर्गत कार्डिफ विश्वविद्यालय से सोनिया सिंह, समाज और नीति श्रेणी में गैर-लाभकारी संस्था रेड डॉट फाउंडेशन (भारत) की संस्थापक और रेड डॉट फाउंडेशन ग्लोबल (यूएस) की अध्यक्ष एल्स मैरी डिसिल्वा (ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय), शिक्षा, विज्ञान और नवाचार के तहत रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स से डॉ. रघु राम पिल्लारीसेटी के साथ ही खेल वर्ग से लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया।
फिल्म निर्माता और पटकथा लेखिका जोया अख्तर को एक विशेष उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाद में जोया ने भारत में रचनात्मक उद्योगों के प्रभाव पर सभा को संबोधित किया। जोया के अलावा वारविक विश्वविद्यालय के वारविक इंडिया फोरम ने सर्वश्रेष्ठ छात्र समाज की मान्यता प्राप्त की है। फोरम का गठन भारत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों को रेखांकित करने के लिए एक मंच के तौर पर किया गया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login