ADVERTISEMENTs

भारतवंशी लेखिका सोनोरा झा के इस फिक्शन उपन्यास ने जीता वाशिंगटन स्टेट बुक अवार्ड

इस उपन्यास को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अकादमिक और अमेरिकी समाज के व्यंग्यात्मक लेकिन मार्मिक अन्वेषण के लिए सराहना मिली थी।

सोनोरा झा के उपन्यास को फिक्शन कैटिगरी में छह फाइनलिस्टों में से अवॉर्ड के लिए चुना गया है। / Image - Seattle University

भारतीय मूल की सोनोरा झा के उपन्यास 'द लाफ्टर' को फिक्शन कैटिगरी में 2024 का वाशिंगटन स्टेट बुक अवार्ड प्रदान किया गया है। वाशिंगटन सेंटर फॉर द बुक ने इसकी घोषणा की है। 

इस उपन्यास को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अकादमिक और अमेरिकी समाज के व्यंग्यात्मक लेकिन मार्मिक अन्वेषण के लिए सराहना मिली थी। इसे फिक्शन कैटिगरी में छह फाइनलिस्टों में से अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 2023 में प्रकाशित पुस्तकों में से सात श्रेणियों में 39 फाइनलिस्ट चुने गए थे।

सोनोरा झा सिएटल विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में फैकल्टी स्कॉलरशिप और अकादमिक कम्युनिटी की एसोसिएट डीन हैं। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसे इंसान को जिसने वाशिंगटन को अपना घर बनाया और यहां समुदाय से जबरदस्त सहयोग प्राप्त किया, मैं अपने काम को लेखकों की मान्यता मिलने से बहुत खुश हूं। 



उन्होंने आगे कहा कि 'द लाफ्टर उपन्यास व्यंग्य के साथ आलोचना भी करता है और अमेरिका व हमारे इलाके पर प्यार भरी नजर भी रखता है इसलिए यह पुरस्कार मुझे खासतौर से सार्थक लगता है।

वाशिंगटन स्टेट बुक अवार्ड्स पिछले 58 वर्षों से प्रदान किया जा रहा है। इसे वाशिंगटन सेंटर फॉर द बुक द्वारा मैनेज किया जाता है जो लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस सेंटर फॉर द बुक का सहयोगी है और वाशिंगटन स्टेट लाइब्रेरी द्वारा संचालित है।

पांच जजों के पैनल ने पुरस्कार के लिए विजेता का चयन किया, जिसमें ऑथर्स, लाइब्रेरियन और स्वतंत्र बुक सेलर्स शामिल थे। पहले इसे गवर्नर राइटर्स अवार्ड्स के रूप में जाना जाता था। यह वाशिंगटन के लेखकों के असाधारण कार्यों को मान्यता प्रदान करता है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related