ADVERTISEMENTs

HSBC ने लीडरशिप में किए अहम बदलाव, पाम कौर को बनाया पहली महिला CFO

सीईओ जॉर्जेस एल्हेडरी अन्य बैंक अधिकारियों की तरह कंपनी की लागत घटाने और खर्चे कम करने को लेकर प्रबंधन के दबाव में है। इसी के तहत कंपनी के कामकाज का पुनर्गठन किया गया है।

पाम कौर अभी तक एचएसबीसी में चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस अधिकारी थीं।  / Image: hsbc.com

एचएसबीसी ने अपने कमर्शल और निवेश बैंकिंग ऑपरेशन को एक करने का ऐलान किया है। नए सीईओ जॉर्जेस एल्हेडरी के निर्देशन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कंपनी ने भारतीय मूल की पाम कौर को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) बनाने की भी घोषणा की है। वह कंपनी की पहली महिला सीएफओ हैं।

एचएसबीसी ने कहा है कि एशिया पर केंद्रित बैंकिंग कारोबार को आसान बनाने और लागत घटाने के लिए वह चार कारोबारी इकाइयों का पुनर्गठन करेगा और वरिष्ठ प्रबंधन पदों में कटौती करेगा।

एल्हेडरी ने एक बयान में कहा कि नए लीडरशिप स्ट्रक्चर के तहत पाम कौर को पहली महिला मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्ति किया गया है। उम्मीद है कि वह हमारी पूरी क्षमताओं को सामने लाएंगी और भविष्य में सफलता को नई ऊंचाई तक लेकर जाएंगी।

एल्हेडरी अन्य बैंक अधिकारियों की तरह कंपनी की लागत घटाने और खर्चे कम करने को लेकर प्रबंधन के दबाव में है। इसी के तहत कंपनी के कामकाज का पुनर्गठन किया गया है। कंपनी ने अपने कामकाज को चार बिजनेस लाइन यानी यूके, हांगकांग, कॉर्पोरेट एंड संस्थागत बैंकिंग और वेल्थ बैंकिंग में बांटने का फैसला किया है। 

60 वर्षीय पाम कौर अभी तक एचएसबीसी में चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। वह अप्रैल 2013 में इंटरनल ऑडिट के प्रमुख के तौर पर कंपनी में शामिल हुई थीं।
पाम कौर को सीएफओ बनाने के साथ ही कंपनी ने अंतरिम ग्रुप सीएफओ जॉन बिंघम को फिर से ग्लोबल फाइनेंशियल कंट्रोलर बनाने की घोषणा की है। 

एचएसबीसी में अन्य प्रमुख मैनेजमेंट लीडरशिप बदलावों के तहत सीईओ ग्लोबल बैंकिंग एंड मार्केट्स ग्रेग गुएट को स्ट्रैटेजिक क्लाइंट्स ग्रुप का प्रमुख बनाया गया है। एचएसबीसी बैंक एंड यूरोप के सीईओ कॉलिन बेल ने पद छोड़ने का फैसला किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related