Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, वतन वापसी के बाद तय होगा नया कोच

नए कोच के लिए दौड़ में सबसे आगे 42 साल के गौतम गंभीर हैं। इसके अलावा राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए दौड़ में 59 साल के डब्ल्यूवी रमन का भी नाम है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा इन दोनों उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।

29 जून को वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम अपनी विजयी वापसी के बाद ही अपना नया कोच नियुक्त करेगी। / X/@BCCI

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का बेसब्री से भारत में इंतजार किया जा रहा है। हालांकि अब तूफान के कारण भारतीय टीम को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इस तूफान के चलते बारबाडोस में लॉकडाउन लगा दिया गया है। तूफान को देखते हुए उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में भारतीय टीम की वतन वापसी में देरी हो रही है।

बताया जा रहा है कि 29 जून को वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम अपनी विजयी वापसी के बाद ही अपना नया कोच नियुक्त करेगी। नए कोच के लिए दौड़ में सबसे आगे 42 साल के गौतम गंभीर हैं। वह एक पूर्व बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL का खिताब दिलाया था।

1 जुलाई को मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई कि राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए दौड़ में एक और नाम है। वह हैं 59 साल के डब्ल्यूवी रमन। वे भी एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और पहले राष्ट्रीय महिला टीम के कोच थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा इन दोनों उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।

शाह ने कहा कि मुंबई पहुंचने के बाद जो भी तय होगा हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। शाह ने बारबाडोस में भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तूफान की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है और टीम फंसी हुई है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आपकी तरह हम भी फंसे हुए हैं। भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर एक रोमांचक फाइनल जीता था। ये 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका पहला वैश्विक टूर्नामेंट था।

टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 51 साल के पूर्व कप्तान द्रविड़ के लिए आखिरी मैच था। जीत के जश्न में टीम ने उन्हें हवा में उछाला था। शाह ने बताया कि पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 6 से 14 जुलाई तक जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों के दौरे के लिए टीम को कोच करेंगे। नया कोच 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका के दौरे के लिए टीम को संभालेगा। इस दौरे में तीन टी20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related