ADVERTISEMENTs

कॉलेज में छात्र कैसे उठाएं पूरा लाभ, GOPIO-CT के प्रोग्राम में मिले टिप्स

इस पैनल डिस्कशन का उद्देश्य हाई स्कूल के छात्रों को चुनौतीपूर्ण कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से निपटने का रोडमैप देना, हाई स्कूल से कॉलेज में जाने की तैयारी करवाना और यह समझाना था कि पेशेवर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अवसरों का लाभ कैसे उठाया जाए।

GOPIO के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अब्राहम कार्यक्रम में संबोधन देते हुए। फोटो GOPIO /

ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन के कनेक्टिकट चैप्टर (जीओपीआईओ-सीटी) ने हाल ही में कनेक्टिकट के स्टैमफोर्ड में हैम्पटन इन एंड सुइट्स में कॉलेज एंड बियॉन्ड नाम से एक पैनल चर्चा कार्यक्रम की मेजबानी की।

जीओपीआईओ-सीटी के यूथ एंड यंग प्रोफेशनल नेटवर्किंग इवेंट में उपस्थित पैनलिस्ट और मॉडरेटर (बाएं से) आर सुशांत, अकरापु, स्वामीनाथन, भल्ला, चव्हाण, झा और कुप्पुस्वामी। फोटो GOPIO

इसका उद्देश्य हाई स्कूल के छात्रों को चुनौतीपूर्ण कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से निपटने का रोडमैप देना, हाई स्कूल से कॉलेज में जाने की तैयारी करवाना और यह समझाना था कि पेशेवर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अवसरों का लाभ कैसे उठाया जाए।

इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने कॉलेज और पेशेवर जीवन के अनुभवों को साझा किया। इन वक्ताओं में क्रिप्टो हेज फंड मेनई फाइनेंशियल ग्रुप के सीआईओ शुबीन झा, ग्लोबल टैलेंट मैनेजमेंट फर्म पिटनी बोवेज की वाइस प्रेसिडेंट रुचि भल्ला, वैनगार्ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदर्श सुशांत और AQR के ग्लोबल ट्रेडिंग डिपार्टमेंट के एनालिस्ट कबीर चव्हाण शामिल थे।

भल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न उद्योगों में नियुक्तियों और मानव संसाधन संबंधी रुझानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एआई प्रभुत्व वाले मौजूदा दौर में तकनीकी साक्षरता के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया। शुबीन झा ने डिग्री से परे योग्यता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियोक्ता नए स्नातकों में क्या चाहते हैं। सभी पैनलिस्टों ने शैक्षिक अवसरों एवं पेशेवर रास्तों की खोज के लिए नेटवर्किंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

इस पैनल चर्चा में ब्राउन यूनिवर्सिटी के शौरी अकारपु, यूशिकागो के वेदा स्वामीनाथन, गौरव बंसल, जूनियर, पेस यूनिवर्सिटी की हिमानी नारायण और बिंघमटन विश्वविद्यालय के आर्यन माहेश्वरी जैसे छात्र छात्राएं भी शामिल थे।

ब्राउन यूनिवर्सिटी के सीनियर स्वामीनाथन और अकरापु ने छात्रों को कॉलेज चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। सुशांत का कहना था कि अधिकांश स्नातक कोर्स में पाठ्यक्रम लगभग एक जैसे होते हैं, असली फर्क इस बात को होता है कि छात्र कितना प्रयास करते हैं औप कॉलेज के फैकल्टी, अवसरों और पूर्व छात्रों के नेटवर्क से कितना लाभ उठा पाते हैं।

कार्यक्रम में GOPIO की तरफ से इसके अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. थॉमस अब्राहम, GOPIO-CT के प्रेसिडेंट डॉ. जया दप्तरदार, एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट महेश झंगियानी, वाइस प्रेसिडेंट प्राची नारायण, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास अकारपु और सह सचिव अश्विनी पर्सौड शामिल हुए।

डॉ. दप्तारदार ने अपने स्वागत भाषण में जीओपीआईओ सीटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और युवा पेशेवरों से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अब्राहम ने GOPIO इंटरनेशनल के मिशन एवं विभिन्न चैप्टर्स के योगदान पर प्रकाश डाला। झंगियानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन बोर्ड सदस्य कुप्पुस्वामी ने किया।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related