हिंदू स्वयंसेवक संघ यूएसए (HSS USA) की तरफ से टेक्सास के केटी में गुरु वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरु यानी शिक्षकों को समर्पित इस कार्यक्रम में इलाके के स्कूलों के 70 से ज्यादा टीचर्स समेत लगभग 320 लोग शामिल हुए।
एचएसएस के ह्यूस्टन चैप्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि केटी के लिंजी एलिमेंट्री स्कूल में आयोजित गुरु वंदना कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावा आईएसडी बोर्ड मेंबर्स, प्रिंसिपल और काउंसलर भी अपने परिवार समेत मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता डॉ. राम वेदम थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। उसके बाद नन्हे बच्चों ने श्लोक और मंत्रों का उच्चारण करके अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय गानों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। गरबा डांस भी हुआ। इसके अलावा, एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें भारत में दीवाली की महत्ता का वर्णन किया गया।
प्रदीप शर्मा के मुताबिक, गुरु वंदना कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों का फूल देकर स्वागत किया, तिलक लगाया, आरती उतारी और मंत्रों के माध्यम से आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं, शिक्षकों को हाथों से बने गिफ्ट भी प्रदान किए। कार्यक्रम में शिक्षकों और उनके परिवारीजनों के लिए शाकाहारी भोजन का भी इंतजाम किया गया था।
हिंदू स्वयंसेवक संघ यूएसएस के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 300 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इस तरह यह कोरोना महामारी के बाद सबसे बड़ा गुरु वंदना कार्यक्रम बन गया। अप्रैल से लेकर मई तक कई गुरु वंदना कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। ये कार्यक्रम ऐसे समय आयोजित हो रहे हैं, जब 6 से 10 मई तक मनाए जाने वाले टीचर्स एप्रिसिएशन वीक मनाया जाने वाला है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login